CG: फिंगेश्वर पुलिस की दोहरी कार्रवाई – अवैध शराब के धंधे पर कसा शिकंजा, दो आरोपी गिरफ्तार
गरियाबंद/फिंगेश्वर(गंगा प्रकाश)। फिंगेश्वर पुलिस की दोहरी कार्रवाई – जिले के थाना फिंगेश्वर पुलिस ने रविवार को दो अलग-अलग कार्यवाहियों में अवैध शराब के कारोबारियों पर बड़ा प्रहार करते हुए कुल 16 लीटर से अधिक अवैध शराब जप्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक गरियाबंद के निर्देश पर जिले में “नया सवेरा” अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत गांजा, शराब और अन्य नशीले पदार्थों के अवैध व्यापार पर प्रभावी नियंत्रण और कार्यवाही के सख्त आदेश दिए गए हैं।

पहली कार्यवाही – महुआ शराब के अवैध कारोबार का पर्दाफाश
थाना प्रभारी फिंगेश्वर को रविवार सुबह मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम पतोरा निवासी राहुल घृतलहरे अपने घर के पास स्थित बाड़ी में भारी मात्रा में कच्ची महुआ शराब बनाकर बिक्री कर रहा है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम गठित कर दी। टीम ने गांव पहुंचकर पहले चारों ओर से घेराबंदी की ताकि आरोपी भाग न सके।
पुलिस के पहुंचते ही आरोपी हड़बड़ा गया, लेकिन टीम ने तत्परता दिखाते हुए उसे पकड़ लिया। तलाशी के दौरान सफेद रंग के प्लास्टिक जरकिन में 10 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद की गई, जिसकी बाजार कीमत लगभग 2000 रुपये आंकी गई है। आरोपी राहुल घृतलहरे (उम्र 23 वर्ष, पिता स्व. भूपेश घृतलहरे) को मौके से गिरफ्तार कर थाना लाया गया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी लंबे समय से घर में ही अवैध शराब बनाकर गांव और आसपास के इलाकों में बेचता था। यह अवैध कारोबार न सिर्फ कानून के खिलाफ है, बल्कि ग्रामीणों के स्वास्थ्य के लिए भी बेहद खतरनाक है।
दूसरी कार्यवाही – मसाला शराब के तस्कर पर दबिश
इसी दिन पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली। मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम हथखोज निवासी धनेश्वर यादव अपने घर में भारी मात्रा में मसाला शराब रखकर अवैध बिक्री कर रहा है। सूचना मिलते ही थाना फिंगेश्वर की टीम ने त्वरित घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान प्लास्टिक की बोरी में 35 नग मसाला शराब बरामद हुई, जिसकी कुल कीमत लगभग 3500 रुपये बताई जा रही है।
आरोपी धनेश्वर यादव (उम्र 26 वर्ष, पिता रमेश यादव) को गिरफ्तार कर थाना लाया गया। पूछताछ में आरोपी ने कबूला कि वह लंबे समय से इस धंधे में संलिप्त है और शराब की बिक्री से अवैध रूप से धन अर्जित कर रहा था।
कुल जप्ती और आरोपियों पर कार्रवाई
दोनों मामलों में कुल 16 लीटर 200 ग्राम अवैध शराब जप्त की गई है, जिसकी बाजार कीमत करीब 5500 रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि दोनों मामलों में आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(2) छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत अलग-अलग अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। साथ ही दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
पुलिस का सख्त संदेश – अवैध कारोबारियों को बख्शा नहीं जाएगा
थाना प्रभारी फिंगेश्वर ने कहा कि “अवैध शराब के धंधे से जुड़े किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। नया सवेरा अभियान के अंतर्गत थाना क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग, निगरानी और मुखबिर तंत्र को सक्रिय रखा गया है। अवैध मादक पदार्थ बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।”
ग्रामीणों ने की पुलिस की सराहना
ग्राम पतोरा और हथखोज के ग्रामीणों ने पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की प्रशंसा की। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में कच्ची महुआ शराब और मसाला शराब की अवैध बिक्री से कई परिवार प्रभावित हो रहे थे। शराब की वजह से आए दिन विवाद, झगड़े और घरेलू हिंसा की घटनाएं बढ़ रही थीं। पुलिस की इस कार्यवाही से गांव में राहत का माहौल है और लोग उम्मीद कर रहे हैं कि प्रशासन इसी तरह अवैध कारोबारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करता रहेगा।
अभियान जारी रहेगा
पुलिस सूत्रों ने बताया कि “नया सवेरा” अभियान के तहत आने वाले दिनों में भी लगातार दबिश दी जाएगी। खासकर उन इलाकों पर निगरानी बढ़ा दी गई है, जहां अवैध शराब निर्माण या बिक्री की शिकायतें मिलती रही हैं। जिले के अन्य थाना क्षेत्रों में भी ऐसे मामलों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।