CG Job Alert रायपुर (छत्तीसगढ़): छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी की राह देख रहे युवाओं के लिए साल 2026 की शुरुआत में ही एक बड़ा झटका लगा है। छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने आबकारी विभाग में उप निरीक्षक (Excise Sub Inspector) के पदों पर जारी की गई नियुक्ति प्रक्रिया को तत्काल प्रभाव से रोकते हुए, पुराने नियुक्ति आदेशों को रद्द कर दिया है।
तकनीकी कारणों का दिया गया हवाला
आबकारी विभाग द्वारा जारी आधिकारिक आदेश के अनुसार, छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) द्वारा आयोजित राज्य सेवा परीक्षा–2024 के माध्यम से अनुशंसित अभ्यर्थियों की नियुक्ति को फिलहाल निरस्त किया गया है। विभाग ने इस बड़े फैसले के पीछे ‘तकनीकी कारणों’ (Technical Reasons) का हवाला दिया है, हालांकि आदेश में इन कारणों को लेकर कोई विस्तृत स्पष्टीकरण नहीं दिया गया है।
85 पदों पर फंसा पेंच
बता दें कि राज्य सेवा परीक्षा 2024 के जरिए आबकारी विभाग में कुल 85 रिक्त पदों के लिए चयन सूची जारी की गई थी। नए साल के शुरुआती हफ्तों में चयनित उम्मीदवारों के शारीरिक मापदंड (Physical Measurement) और दस्तावेजों का सत्यापन (Document Verification) होना तय था। इस अचानक आए आदेश के बाद चयनित युवाओं के भविष्य पर असमंजस के बादल मंडराने लगे हैं।
युवाओं में निराशा, विपक्ष के सवाल
नियुक्ति आदेश रद्द होने की खबर फैलते ही अभ्यर्थी और उनके परिजनों में मायूसी छा गई है। बेरोजगार युवाओं का कहना है कि लंबे इंतजार और मेहनत के बाद चयन होने पर ऐसी तकनीकी रुकावटें उनके भविष्य के लिए निराशाजनक हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि नियमों में संशोधन या चयन प्रक्रिया में किसी विसंगति के कारण सरकार ने यह कड़ा कदम उठाया है।

There is no ads to display, Please add some


