राजिम/गरियाबंद (गंगा प्रकाश)। रायपुर रेंज स्तर पर चलाए जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन निश्चय के तहत गरियाबंद पुलिस को मादक पदार्थ तस्करी के विरुद्ध बड़ी सफलता मिली है। थाना राजिम पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए 19 किलो 696 ग्राम अवैध गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से गांजा, एक बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल और दो मोबाइल फोन सहित कुल 11 लाख 63 हजार 450 रुपये की संपत्ति जब्त की गई है।

यह कार्रवाई पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा के दिशा-निर्देश और मार्गदर्शन में चलाए जा रहे ऑपरेशन निश्चय अभियान के अंतर्गत की गई। अभियान के तहत रेंज के सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध गांजा, हीरा तस्करी तथा वन्य जीव तस्करी पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी
थाना राजिम प्रभारी को दिनांक 19 जनवरी 2026 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति बिना नंबर प्लेट की बजाज पल्सर एनएस 400 मोटरसाइकिल में सवार होकर गांजा लेकर गांधी नगर की ओर से राजिम पुल की तरफ जा रहे हैं। सूचना को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी द्वारा तत्काल पुलिस टीम गठित की गई और बताए गए स्थान पर घेराबंदी की गई।
कुछ ही देर में एक बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल आते दिखाई दी, जिसे रोककर पूछताछ की गई। मोटरसाइकिल चालक ने अपना नाम राकेश सिंह पिता परमेश्वर सिंह (21 वर्ष) तथा पीछे बैठे युवक ने अपना नाम डोमेश्वर सिंह पिता पवन सिंह (22 वर्ष), दोनों निवासी ग्राम सलोनी, वार्ड क्रमांक 12, भाठापारा, थाना जालबांधा, जिला खैरागढ़ (छत्तीसगढ़) बताया।
तलाशी में मिला भारी मात्रा में गांजा
संदेह के आधार पर जब दोनों युवकों की तलाशी ली गई तो एक काले रंग के बैग में रखे दो पैकेट गांजा बरामद किए गए। मौके पर ही समक्ष गवाहों के सामने गांजा का वजन कराया गया। एक पैकेट का वजन 12.46 किलोग्राम तथा दूसरे का 7.230 किलोग्राम पाया गया। इस प्रकार कुल वजन 19.696 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ।
जब्त किए गए गांजा की अनुमानित कीमत 9 लाख 98 हजार 450 रुपये बताई गई है। इसके अलावा घटना में प्रयुक्त बिना नंबर प्लेट की बजाज पल्सर एनएस 400 मोटरसाइकिल (कीमत लगभग 1 लाख 50 हजार रुपये) और दो मोबाइल फोन (कीमत 15 हजार रुपये) भी जब्त किए गए। इस तरह कुल जब्ती की कीमत 11 लाख 63 हजार 450 रुपये आंकी गई है।

एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज
पुलिस द्वारा आरोपियों के विरुद्ध नारकोटिक्स एक्ट की धारा 20(ख) के तहत थाना राजिम में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई। दोनों आरोपियों को समक्ष गवाहों के विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया है।
पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि गांजा कहां से लाया गया था और इसे कहां सप्लाई किया जाना था। इसके पीछे सक्रिय तस्करी नेटवर्क और अन्य संलिप्त व्यक्तियों की तलाश की जा रही है।
ओलंपिक पदक विजेता साइना नेहवाल ने लिया संन्यास, घुटने की चोट के चलते लिया अहम फैसला
पुलिस का सख्त संदेश
गरियाबंद पुलिस ने स्पष्ट किया है कि ऑपरेशन निश्चय के अंतर्गत मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा। अवैध नशे के कारोबार में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस ने आम नागरिकों से भी अपील की है कि यदि उन्हें अवैध मादक पदार्थों की बिक्री या तस्करी से संबंधित कोई जानकारी हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।

There is no ads to display, Please add some



