मामा ने की भांजे की हत्या, गरियाबंद पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार
गरियाबंद (गंगा प्रकाश)। मामा ने की भांजे की हत्या : जिले में रिश्तों को शर्मसार करने वाली सनसनीखेज वारदात सामने आई है। थाना सिटीकोतवाली क्षेत्र के ग्राम दर्रीपारा (कोचवाय) में एक मामा ने अपने ही भांजे की बेरहमी से हत्या कर दी। घटना का खुलासा पुलिस ने महज़ 24 घंटे के भीतर कर दिया और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

कैसे हुआ खुलासा?
दिनांक 18 अगस्त 2025 को थाना सिटीकोतवाली को सूचना मिली कि जयलाल निषाद अपने घर के आंगन में खून से लथपथ हालत में मृत पड़ा हुआ है। शव पर चोट और मारपीट के कई निशान थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग पंचनामा कर जांच शुरू की।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर जांच में तेजी लाई गई। गवाहों के बयान और एकत्र किए गए साक्ष्यों के आधार पर मामला हत्या का पाया गया और अज्ञात आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 103(03) के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
मामा निकला हत्यारा
जांच के दौरान संदेह की सुई मृतक के रिश्तेदार चन्द्रकुमार निषाद (45 वर्ष) पर आकर टिक गई। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की। कड़ी पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ —
चन्द्रकुमार ने स्वीकार किया कि मृतक जयलाल उसका भांजा था और आदतन शराब पीने का आदी था। शराब के नशे में आए दिन घर में झगड़ा करता था।
17 अगस्त की रात फिर से हुए विवाद के दौरान चन्द्रकुमार का सब्र टूट गया। उसने चुल्हा के पास रखी लोहे की चौकार फुंकनी पाइप से भांजे के सिर पर वार किया। जयलाल खून से लथपथ होकर गिर पड़ा। इसके बाद आरोपी ने उसके सीने पर बैठकर गला दबा दिया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने क्या कार्रवाई की?
पुलिस ने आरोपी के बयान और एकत्र साक्ष्यों के आधार पर चन्द्रकुमार निषाद को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
गिरफ्तार आरोपी का विवरण
नाम – चन्द्रकुमार निषाद,पिता – स्व. धनसिंग निषाद,उम्र – 45 वर्ष,निवासी – दर्रीपारा (कोचवाय), थाना व जिला गरियाबंद
यह घटना न सिर्फ पूरे इलाके में सनसनी फैलाने वाली है, बल्कि रिश्तों में बढ़ती कड़वाहट और शराबखोरी से उपजने वाली हिंसा की भयावह तस्वीर भी पेश करती है।