CG : मुस्कान ने राष्ट्रीय सॉफ्ट टेनिस में बजाया महासमुंद का डंका, कांस्य पदक जीत कलेक्टर ने पहनाया मेडल
महासमुंद (गंगा प्रकाश)। मुस्कान ने राष्ट्रीय सॉफ्ट टेनिस में बजाया महासमुंद का डंका – छोटे शहरों की बेटियाँ जब बड़े मंच पर अपनी मेहनत और जज्बे का परचम लहराती हैं, तो न सिर्फ उनका परिवार, बल्कि पूरा जिला गर्व से सिर ऊँचा कर लेता है। ऐसी ही कहानी रची है महासमुंद जिले की मुस्कान निषाद, जिसने 20वीं जूनियर नेशनल सॉफ्ट टेनिस चैंपियनशिप 2025-26 में कांस्य पदक जीतकर अपने जिले का नाम रोशन किया है।

यह प्रतियोगिता 26 से 30 जून तक हरियाणा के पंचकुला में आयोजित हुई थी, जिसका आयोजन सॉफ्ट टेनिस संघ हरियाणा द्वारा किया गया। छत्तीसगढ़ की टीम में शामिल होकर मुस्कान ने अपने जबरदस्त खेल कौशल का प्रदर्शन किया और कांस्य पदक जीतने में सफलता पाई। मुस्कान के पिता पवन निषाद की आँखें बेटी की इस उपलब्धि पर गर्व से भर आईं। मुस्कान की इस उपलब्धि ने साबित कर दिया कि समर्पण, अभ्यास और मजबूत इरादों के साथ कोई भी लक्ष्य दूर नहीं।
कलेक्टर ने पहनाया मेडल, जिले भर से मिली बधाई
राष्ट्रीय चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने पर कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने खुद मुस्कान को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा,
“मुस्कान जैसे खिलाड़ी हमारी आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा हैं। जिले के बच्चों में अपार प्रतिभा है, जरूरत है उन्हें सही दिशा, संसाधन और मंच देने की।”
इस मौके पर सीईओ एस आलोक, डीएफओ मयंक गुप्ता, जिला शिक्षा अधिकारी विजय कुमार लहरें, सहायक क्रीड़ा अधिकारी अंजलि बरमाल, विकासखंड शिक्षा अधिकारी लीलाधर सिंहा, प्रशिक्षक प्रमोद ठाकुर, रीमा राय, व्यायाम शिक्षक अंजनी साहू, और खेल व शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारियों ने भी मुस्कान को बधाई दी।
साथ ही अनिल पुस्तकर (अध्यक्ष, राज्य सॉफ्ट टेनिस संघ), रविधनगर, दिलीप विश्वकर्मा, संजय शुक्ला, अनिल राय, उमेश ठकुर, राजेश पाटिल, हेमेंद्र आचार्य (प्राचार्य सेजेश हिंदी महासमुंद), चमन चंद्राकर, डॉ. सुनील कुमार भोई, चारुलता, डॉ. सेवन दास मानिकपुरी, घनश्याम सोनी, हरिशंकर साहू, ओमेस्वरी विश्वकर्मा, गौतम साहू, जिज्ञासा साहू, अविरा ध्रुव, महफूज सिदरा, अमन साहू, ओजस यादव, गीतांश साहू, आयुष ध्रुव सहित जिले भर से शुभकामनाओं का तांता लगा रहा।
वन विद्यालय टेनिस कोर्ट में चलता है नियमित अभ्यास
मुस्कान समेत जिले के अन्य खिलाड़ी वन विद्यालय टेनिस कोर्ट में नियमित अभ्यास करते हैं। व्यायाम शिक्षक अंजनी साहू के नेतृत्व में वन विभाग और खेल विभाग के सहयोग से खिलाड़ियों को लगातार प्रशिक्षण दिया जा रहा है। खेल विभाग द्वारा ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन भी किया गया जिसमें खिलाड़ियों को प्रतियोगिता के लिए मानसिक व शारीरिक रूप से तैयार किया गया।
जिले के अन्य खिलाड़ियों की भी चमक
इस ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर के दौरान जिले के अन्य खिलाड़ियों ने भी शानदार प्रदर्शन किया।
- नवीन यादव ने लॉन टेनिस में गोल्ड मेडल जीतकर जिले का नाम ऊँचा किया।
- केशव साहू ने लॉन टेनिस में सिल्वर मेडल के साथ स्कूल नेशनल में भागीदारी की।
- नूरजहाँ पटेल ने सॉफ्ट टेनिस में सिल्वर मेडल हासिल कर अपनी मेहनत का लोहा मनवाया।
इन उत्कृष्ट खिलाड़ियों को भी कलेक्टर विनय कुमार लंगेह द्वारा प्रमाण पत्र वितरण कर सम्मानित किया गया। कलेक्टर ने कहा कि जिले में खेल के प्रति रुझान बढ़ाना प्रशासन की प्राथमिकता है। जल्द ही खेल संसाधनों का और भी विस्तार किया जाएगा ताकि महासमुंद के खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन कर सकें।
मुस्कान की कहानी – संघर्ष से सफलता तक
ग्रामीण परिवेश से आने वाली मुस्कान की इस सफलता के पीछे कई वर्षों की मेहनत और परिवार का मजबूत संबल है। सीमित संसाधनों के बावजूद मुस्कान ने अभ्यास जारी रखा। सुबह चार बजे से लेकर देर शाम तक उसकी दिनचर्या में अभ्यास शामिल है। यही वजह है कि आज वह राष्ट्रीय चैंपियनशिप में पदक जीतने वाली महासमुंद की पहली चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल हो गई है।