रेलवे पटरी, लोहे की प्लेट और मशीनरी पर हाथ साफ
जानकारी के मुताबिक चोरों ने सुनसान इलाके में स्थित रेलवे ट्रैक से पटरी काटकर ले जाने की वारदात को अंजाम दिया। चोरी गए सामान में रेलवे पटरी के साथ लोहे की भारी प्लेटें और हैवी मशीनरी शामिल है। इससे पहले इसी क्षेत्र में एक ब्रिज से 30 टन लोहा चोरी हो चुका है। घटना सामने आने के बाद रेलवे विभाग और स्थानीय पुलिस हरकत में आई। मौके पर कटे हुए ट्रैक और बिखरे उपकरण मिले। रेल यातायात को लेकर विभाग ने तत्काल तकनीकी जांच शुरू कर दी है।
प्रशासन और पुलिस की प्रतिक्रिया
“मामले की जांच की जा रही है। रेलवे संपत्ति चोरी का केस दर्ज किया गया है। संदिग्धों की पहचान के लिए आसपास के कबाड़ कारोबार और ट्रांसपोर्ट मूवमेंट की जांच हो रही है।”
— पुलिस अधिकारी, कोरबा
स्थानीय लोगों में चिंता, सुरक्षा पर सवाल
रेलवे ट्रैक के पास रहने वाले लोगों का कहना है कि रात के समय इलाके में निगरानी बेहद कम रहती है। भारी मात्रा में लोहा काटकर ले जाना किसी संगठित गिरोह की ओर इशारा करता है। अगर समय रहते कार्रवाई नहीं हुई, तो रेल संचालन और यात्रियों की सुरक्षा पर असर पड़ सकता है। रेलवे प्रशासन ने संवेदनशील हिस्सों पर अतिरिक्त निगरानी और गश्त बढ़ाने के संकेत दिए हैं। पुलिस की टीमें चोरी की पूरी कड़ी जोड़ने में जुटी हैं।
There is no ads to display, Please add some


