भानुप्रतापपुर: छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर जिले में आंगनबाड़ी जा रहे बच्चों पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई. मधुमक्खियों के हमले में 4 बच्चे घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है. जानकारी मिलते ही एसडीएम, थाना प्रभारी और तहसीलदार अस्पताल पहुंचे और बच्चों का हाल-चाल जाना.
CG: छुरा की महिलाओं को मिला अपना ठिकाना, रोहित साहू ने खोला विकास का खजाना
जानकारी के मुताबिक, ग्राम खोरा में शुक्रवार को आंगनबाड़ी जा रहे बच्चों पर मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया. घायल बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भानुप्रतापपुर रेफर किया गया. घटना की सूचना के बाद एसडीएम गंगाधर वाहिले, थाना प्रभारी रामेश्वर देशमुख और तहसीलदार सुरेंद्र उर्वशा अस्पताल पहुंचे. उन्होंने घायल बच्चों का हाल-चाल जाना, साथ ही चिकित्सकों को उचित इलाज के निर्देश दिए.
पान मसाला-तंबाकू लोड ट्रक पकड़ाया, ड्राइवर से पूछताछ जारी
बता दें कि भानुप्रतापुर जिले के घोठा ग्राम पंचायत अंतर्गत मोहगांव प्राथमिक शाला में गुरुवार को जहरीला सांप निकल आया था. क्लास रूम में बच्चों ने सांप निकलते ही शोर मचाना शुरू कर दिया, जिससे शिक्षक एयर आसपास मौजूद ग्रामीण वहां पहुंचे. जिसके बाद सावधानी से सांप को कक्षा से बाहर निकाला गया.
There is no ads to display, Please add some


