गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के उदंती-सीता नदी अभयारण्य की एंटी पोचिंग टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए जिंदा पैंगोलिन के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए दोनों आरोपी ओडिशा के निवासी बताए जा रहे हैं।
वाइल्डलाइफ जस्टिस कमीशन की सूचना पर संयुक्त कार्रवाई
सूत्रों के अनुसार, शेड्यूल-1 श्रेणी में शामिल इस अत्यंत दुर्लभ जीव की तस्करी की सूचना वाइल्डलाइफ जस्टिस कमीशन तक पहुंची थी। जानकारी के आधार पर छत्तीसगढ़–ओडिशा बॉर्डर पर संयुक्त टीम ने घेराबंदी की और दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।
उच्च जोखिम गर्भावस्था की पहचान और सुरक्षित देखभाल के लिए स्वास्थ्य विभाग की अपील
जिंदा पैंगोलिन बरामद, वजन 9 किलो, लंबाई 40 इंच
टीम ने आरोपियों के कब्जे से करीब 9 किलो वजनी और 40 इंच लंबा जिंदा पैंगोलिन बरामद किया। वन विभाग ने तुरंत उसका स्वास्थ्य परीक्षण कराया। परीक्षण के बाद प्रशासन पैंगोलिन को जंगल सफारी के सुपुर्द करने की तैयारी कर रहा है, ताकि उसकी सुरक्षित देखभाल की जा सके।
कठोर कार्रवाई, वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज
दोनों आरोपियों के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई की गई है। अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की तस्करी पर रोक लगाने के लिए लगातार निगरानी और गुप्त सूचनाओं पर तत्पर कार्रवाई जारी रहेगी।
वन विभाग की बड़ी उपलब्धि
यह गिरफ्तारी न केवल वन्यजीव तस्करी पर बड़ी चोट है, बल्कि दुर्लभ और संकटग्रस्त प्रजातियों की सुरक्षा के प्रति विभाग की प्रतिबद्धता को भी दर्शाती है।



