CG News , बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में नए साल के मौके पर धर्मांतरण कराने की कथित साजिश का मामला सामने आया है। न्यू ईयर सेलिब्रेशन के बहाने भोज और प्रार्थना सभा आयोजित कर लोगों का धर्म परिवर्तन कराने का प्रयास किए जाने का आरोप लगाया गया है। इस मामले के सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है और प्रशासन भी सतर्क हो गया है।
Prayagraj Magh Mela 2026 : श्रद्धा, सेवा और साधना का महापर्व, माघ मेला 2026 की शुरुआत
जानकारी के अनुसार, नए साल के दिन एक निजी स्थान पर भोज और प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया था। आरोप है कि इस कार्यक्रम की आड़ में पास्टर द्वारा वहां मौजूद लोगों को ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा था। हिंदूवादी संगठनों को इसकी भनक लगते ही वे मौके पर पहुंचे और कार्यक्रम का विरोध किया। इस दौरान उन्होंने पास्टर से पूछताछ की और कथित तौर पर उससे शपथ भी दिलवाई।
हिंदूवादी संगठनों का दावा है कि पास्टर का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह प्रार्थना सभा में मौजूद लोगों को वर्ष 2026 में बपतिस्मा लेने की शपथ दिलाते हुए नजर आ रहा है। वीडियो में साफ तौर पर यह कहा जा रहा है कि आने वाले समय में सभी लोग ईसाई धर्म की विधि के अनुसार बपतिस्मा लेंगे। संगठन का आरोप है कि यह सब सुनियोजित तरीके से किया जा रहा था, ताकि धीरे-धीरे लोगों का धर्म परिवर्तन कराया जा सके।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस को भी सूचित किया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और संबंधित लोगों से पूछताछ शुरू की। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है कि कार्यक्रम के आयोजन की अनुमति ली गई थी या नहीं और क्या किसी प्रकार का जबरन या प्रलोभन देकर धर्मांतरण कराने की कोशिश हुई है।
There is no ads to display, Please add some


