कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में मंगलवार को ऐसा दृश्य देखने को मिला, जिसे देखकर लोग हैरत में पड़ गए। कुसमुंडा क्षेत्र के विकास नगर (आईबीपी बस्ती) में भगवान दास नामक व्यक्ति की गाय ने दो सिर वाले दुर्लभ बछड़े को जन्म दिया, जिसके बाद इलाके में बड़ी संख्या में लोग इसे देखने उमड़ पड़े। बछड़े के दो सिर, दो मुंह और अलग-अलग हरकतों ने लोगों में कौतूहल और जिज्ञासा दोनों बढ़ा दी।
कुछ लोगों ने इसे चमत्कार मानते हुए हाथ जोड़कर प्रणाम किया, तो कई लोग इसे प्रकृति का दुर्लभ करिश्मा बताते रहे। हालांकि जन्म के कुछ समय बाद ही बछड़े ने दम तोड़ दिया। इसके बाद पशुपालक ने ग्रामीणों की मौजूदगी में पूजा-पाठ कर बछड़े का अंतिम संस्कार किया। स्थानीय लोगों के बीच यह घटना पूरे दिन चर्चा का विषय बनी रही।



