गरियाबंद/पांडुका(गंगा प्रकाश)। नशे के खिलाफ पांडुका पुलिस की “नया सवेरा” मुहिम लगातार असर दिखा रही है। थाना पांडुका पुलिस ने शनिवार को अवैध शराबतस्करी के दो अलग-अलग मामलों का खुलासा करते हुए कुल 41 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त की है। पुलिस ने मौके से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर दो मोटर सायकल सहित एक मोबाइल भी जब्त किया है।

पहला मामला : बारूका से टोईयामुड़ा की ओर जा रही बाइक पकड़ी
थाना पांडुका पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम बारूका के दो युवक मोटर सायकल सीजी-23 एल-6938 में अवैध शराब की खेप लेकर ग्राम टोईयामुड़ा की ओर जा रहे हैं।
पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए टोईयामुड़ा मोड़ के पास घेराबंदी कर आरोपियों को दबोच लिया। पूछताछ में उनकी पहचान – गजेन्द्र निषाद (24 वर्ष) निवासी ग्राम बारूका,लुपेश्वर ध्रुव (45 वर्ष) निवासी ग्राम बारूका के रूप में हुई।
तलाशी में लुपेश्वर ध्रुव के पास से 20 लीटर हाथ भट्ठी से बनी कच्ची महुआ शराब (कीमत करीब 3 हजार रुपये) मिली। इसके अलावा मोटर सायकल और एक मोबाइल फोन भी जब्त किया गया। कुल जब्ती की कीमत 51 हजार रुपये आंकी गई।
दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना पांडुका में आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत अपराध क्रमांक 80/2025 दर्ज किया गया है।
https://gangaprakash.com/participation-of-various-companies-will-increase-employment/
दूसरा मामला : बारूका के दो और युवक शराब के साथ धराए
इसी दिन पुलिस को दोपहर में फिर मुखबिर से खबर मिली कि एक और मोटर सायकल हीरो डिलक्स (क्रमांक सीजी-23 एफ-1304) से दो युवक अवैध शराब परिवहन कर रहे हैं।
पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए संदिग्ध बाइक को रोका। पूछताछ में आरोपियों की पहचान –टिकेश्वर ध्रुव (32 वर्ष) निवासी ग्राम बारूका,देवलाल कमार (25 वर्ष) निवासी ग्राम बारूका के रूप में हुई।
तलाशी लेने पर उनके पास से 21 लीटर कच्ची महुआ शराब (कीमत लगभग 3,150 रुपये) बरामद की गई। बाइक सहित जब्ती की कुल कीमत 23,150 रुपये बताई जा रही है।
इस मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 81/2025 धारा 34(2) आबकारी एक्ट दर्ज किया गया है।
कुल जब्ती और गिरफ्तारी
कुल शराब बरामद : 41 लीटर (कीमत 6,150 रुपये),दो मोटर सायकल : कीमत 60 हजार रुपये,एक मोबाइल : कीमत 5 हजार रुपये कुल जब्ती की कीमत करीब 71 हजार रुपये आँकी गई।
पांडुका पुलिस ने बताया कि चारों आरोपियों को समक्ष गवाहों के गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश कर दिया गया है।
“नया सवेरा” अभियान से तस्करों में खौफ
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि “नया सवेरा” अभियान के तहत पांडुका सहित जिलेभर में अवैध शराब, जुआ, सट्टा और अन्य नशे के कारोबार पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। थाना प्रभारियों को लगातार पेट्रोलिंग और मुखबिर तंत्र को मजबूत करने के निर्देश दिए गए हैं।
लगातार कार्रवाई से शराब माफिया और अवैध धंधेबाजों में हड़कंप मचा हुआ है।