CG : पुलिस का त्वरित एक्शन, लूट की बड़ी वारदात का खुलासा, तीनों आरोपी चंद घंटों में चढ़े कानून के हत्थे!
गरियाबंद/मैनपुर(गंगा प्रकाश)। जिले की मैनपुर पुलिस ने एक बड़ी लूट की घटना को महज कुछ ही घंटों में सुलझाकर न केवल अपनी मुस्तैदी का परिचय दिया है, बल्कि आम जनता में सुरक्षा का भरोसा भी मजबूत किया है। यह घटना जिले के सिकासार तिराहा पर उस वक्त घटित हुई जब एक ट्रक चालक सीमेंट पोल लेकर मैनपुर की ओर जा रहा था। रास्ते में बाइक सवार तीन युवकों ने ट्रक को ओवरटेक कर रोक दिया, चालक से मारपीट की और नगद राशि व मोबाइल लूटकर फरार हो गए। पुलिस ने इस मामले में जबरदस्त कार्रवाई करते हुए कुछ ही घंटों में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
घटना का विवरण: दिनदहाड़े हुई लूट, ट्रक चालक पर जानलेवा हमला
दिनांक 29 मई 2025 को शिवशक्ति पोल फैक्ट्री खुरसुनी से टाटा ट्रक (क्रमांक CG 07 CW 8396) में बिजली के लिए उपयोग होने वाले 80 नग सीमेंट पोल लोड कर मैनपुर की ओर रवाना हुआ था। रास्ते में जैसे ही ट्रक एनएच 130सी स्थित सिकासार तिराहा के पास पहुंचा, तभी पीछे से आ रही एक मोटरसाइकिल (सुपर स्प्लेंडर क्रमांक CG 23 F 2944) में सवार तीन युवकों ने ट्रक को जबरदस्ती ओवरटेक कर सामने रोक लिया।

आरोपी ट्रक के दोनों ओर से चढ़ गए और चालक को जान से मारने की धमकी देते हुए चेहरे और सिर में मारपीट करने लगे। उन्होंने ट्रक से संबंधित बिल्टी को फाड़ दिया और चालक की जेब से 3900 रुपए नगद और एक मोबाइल फोन लूट लिया। इसके बाद वे धवलपुर की दिशा में फरार हो गए। कुछ दूरी पर जाकर आरोपियों ने मोबाइल को सड़क पर फेंक दिया ताकि पुलिस उनकी लोकेशन ट्रेस न कर सके।
चालक ने तत्क्षण थाना मैनपुर पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और तेजी से जांच शुरू की।
पुलिस की सतर्कता और टीमवर्क से मिली बड़ी सफलता
मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना मैनपुर में अपराध क्रमांक 60/2025 धारा 309(2) BNS के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। पुलिस अधीक्षक व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने न केवल घटना स्थल की बारीकी से जांच की बल्कि टेक्निकल साक्ष्य, सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय मुखबिरों की मदद से आरोपियों की पहचान व लोकेशन ट्रेस की।
पुलिस ने धवलपुर गांव में दबिश दी और दो आरोपियों — खिलेश ध्रुव (21 वर्ष) व हिमांशु मसीह (18 वर्ष) — को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ के दौरान दोनों ने अपराध स्वीकार कर लिया। इनके कब्जे से लूटे गए ₹900 नगद और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद कर ली गई।
तीसरा आरोपी — मनोज दुबे (20 वर्ष), जो घटना के बाद फरार हो गया था — को भी पुलिस टीम ने विशेष प्रयास कर पकड़ा और हिरासत में लिया। आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।
कानून का डर ज़रूरी — एसपी का बयान
पुलिस अधीक्षक ने प्रेस को जानकारी देते हुए कहा कि जिले में अपराध और अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है। मैनपुर पुलिस की तत्परता और सूझबूझ के कारण एक बड़ी घटना का समय रहते खुलासा किया गया है। अपराधियों को सख्त सजा दिलाने के लिए पुख्ता सबूत इकट्ठा किए जा रहे हैं।

इन अधिकारियों की रही सराहनीय भूमिका
इस कार्रवाई में निरीक्षक शिवशंकर हुर्रा के नेतृत्व में सउनि पवन सिन्हा, प्रआर. 456 प्रह्लाद थानापति, आर. 747 कोमल धृतलहरे, आर. 468 मोतीलाल भुआर्य, आर. 262 यादराम पटेल, आर. 697 प्रवीण वर्मा, आर. 418 शिवकंवार, आर. 149 राजकुमार सिदार और आर. 217 नरेश निषाद की अहम भूमिका रही। टीम के त्वरित रिस्पॉन्स और आपसी समन्वय से इस चुनौतीपूर्ण केस को कुछ ही घंटों में सुलझाया जा सका।
लोगों में राहत, अपराधियों में डर
इस घटना के खुलासे के बाद स्थानीय जनता ने पुलिस की कार्यप्रणाली की सराहना की है। लोगों का कहना है कि दिनदहाड़े होने वाली घटनाओं से भय का माहौल बनता है, लेकिन पुलिस द्वारा तत्परता से की गई कार्रवाई से आमजन को राहत और सुरक्षा की भावना मिली है।
न्याय की ओर एक और कदम
अब पुलिस द्वारा सभी आरोपियों के खिलाफ चालान तैयार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है। इस मामले में तत्परता से न्यायिक प्रक्रिया पूरी कर दोषियों को जल्द से जल्द सजा दिलाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है।

There is no ads to display, Please add some




