छात्राओं ने पुलिस भाइयों की कलाई पर सजाई राखी, थाने में गूंजा भाईचारे और सुरक्षा का संदेश
धमतरी (गंगा प्रकाश)। छात्राओं ने पुलिस भाइयों की कलाई पर सजाई राखी : रक्षाबंधन के पावन पर्व पर जब बहनों ने अपने भाइयों की कलाई पर प्रेम का धागा बांधा, उसी कड़ी में नवज्योति विद्या मंदिर, सांकरा की छात्राओं ने शुक्रवार को थाना सिहावा में पहुंचकर पुलिसकर्मियों के साथ एक अनूठा और भावुक पल साझा किया। सुरक्षा के सिपाहियों के नाम यह राखी कार्यक्रम सिर्फ औपचारिकता नहीं, बल्कि विश्वास, आभार और भाईचारे का प्रतीक बन गया।

सुबह से ही छात्राएं रंग-बिरंगे थाल सजाकर, मिठाई और राखी के साथ थाने की ओर रवाना हुईं। वहां पहुंचकर उन्होंने एक-एक पुलिसकर्मी की कलाई पर राखी बांधी, तिलक लगाया और उनके सुरक्षित समाज बनाने के संकल्प को सलाम किया। छात्राओं ने कहा कि पुलिसकर्मी हर मौसम, हर परिस्थिति में समाज की रक्षा करते हैं, इसलिए वे असली ‘रक्षक भाई’ हैं।
इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य एवन कुमार निर्मलकर, सहायक शिक्षिकाएं शशिकला पटेल और सरिता कश्यप भी मौजूद रहीं। छात्राओं में साक्षी साहू, याचना तारक, डॉली साहू, रुखमनी साहू, नोमिका निर्मलकर, ख्याति पटेल, चिंकी साहू, कुसुमलता साहू, त्रिवेणी साहू और लक्ष्मी पटेल शामिल थीं।
राखी बंधवाने के बाद थाना स्टाफ ने भी बहनों को खाली हाथ नहीं लौटने दिया। सभी छात्राओं को स्नेह-उपहार देकर उनकी खुशियां दोगुनी कर दीं। इस दौरान थाना प्रभारी स्टाफ में एएसआई दुलाल नाथ, प्रधान आरक्षक प्रमोद पाण्डेय, गिरीश नाग, श्रवण धुरु, तीजेन्द्र साहू, सौरभ साहू, राजेन्द्र चिड़ा और राम अमलवसि मौजूद रहे।
रक्षाबंधन के इस अनोखे आयोजन ने एक बार फिर साबित कर दिया कि पुलिस और जनता का रिश्ता सिर्फ कानून और व्यवस्था तक सीमित नहीं, बल्कि दिल से दिल को जोड़ने वाला है। थाने में गूंजती राखी गीतों की मिठास और बहनों की मुस्कान ने इस त्योहार को यादगार बना दिया।