CG: सबमर्सिबल पंप चोरी कांड का खुलासा : आदतन चोर समेत दो गिरफ्तार, पंप बरामद
गरियाबंद/फिंगेश्वर (गंगा प्रकाश)। सबमर्सिबल पंप चोरी कांड का खुलासा : जिले के फिंगेश्वर थाना क्षेत्र में स्थित शासकीय गौठान से सबमर्सिबल पंप चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनमें से एक आरोपी खोमेश्वर उर्फ डोमेश्वर नेताम पहले भी चोरी के मामले में जेल जा चुका है और आदतन अपराधी के तौर पर कुख्यात रहा है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर चोरी गया ₹15,000 कीमत का सबमर्सिबल पंप बरामद कर लिया है। इस सफलता को थाना फिंगेश्वर पुलिस ने अपनी त्वरित कार्यवाही और तकनीकी व मानवीय सूचना तंत्र के प्रभावी समन्वय का परिणाम बताया है।

क्या है पूरा मामला
दिनांक 04 जुलाई 2025 को गणेश साहू पिता स्व. अल्कुराम साहू (उम्र 40 वर्ष) निवासी परसदाकला थाना फिंगेश्वर, पुलिस थाना पहुंचा और रिपोर्ट दर्ज कराई कि ग्राम खुड़सा स्थित शासकीय गौठान में पेयजल व पशु पानी व्यवस्था के लिए लगाया गया सबमर्सिबल पंप किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया है। चोरी की इस वारदात से गांव में हड़कंप मच गया था क्योंकि गौठान में पानी की व्यवस्था ठप होने से पशुपालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।
पुलिस ने शुरू की त्वरित जांच
मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी फिंगेश्वर के निर्देशन में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 206/2025 धारा 303(2) भारतीय न्याय संहिता 2023 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर तत्काल विवेचना प्रारंभ की गई।
विवेचना के दौरान पुलिस टीम ने तकनीकी विश्लेषण, संदेहियों की गतिविधियों पर निगरानी तथा स्थानीय मुखबिरों से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर दो संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान दोनों संदिग्धों ने चोरी करना स्वीकार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी
- खोमेश्वर उर्फ डोमेश्वर नेताम, पिता सलदू नेताम, उम्र 23 वर्ष, निवासी ग्राम खुड़सा थाना फिंगेश्वर। 🔴 पहले भी वर्ष 2022 में चोरी के अपराध क्रमांक 296/2022 धारा 457, 380 भादवि में गिरफ्तार हो चुका है।
- धन्नू अड़वंशी, पिता संतोष अड़वंशी, उम्र 25 वर्ष, निवासी ग्राम खुड़सा थाना फिंगेश्वर, जिला गरियाबंद।
पुलिस अभिरक्षा में कबूला जुर्म
पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि शासकीय गौठान में लगे पंप को उन्होंने रात के अंधेरे में चोरी कर लिया था और गांव के ही एक सुनसान स्थान पर छुपाकर रखा था। पुलिस ने गवाहों की उपस्थिति में उनकी निशानदेही पर पंप को बरामद कर लिया, जिसके बाद दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
आदतन अपराधी निकला मुख्य आरोपी
मुख्य आरोपी खोमेश्वर उर्फ डोमेश्वर नेताम पूर्व में भी चोरी के मामलों में जेल जा चुका है। वर्ष 2022 में भी थाना फिंगेश्वर में उस पर घर में घुसकर चोरी करने का अपराध दर्ज था। पुलिस के अनुसार आरोपी का मुख्य पेशा चोरी करना ही है और वह पहले भी गांव तथा आसपास के इलाकों में कई चोरी की वारदातों में लिप्त रह चुका है।
ग्रामीणों में था आक्रोश
इस चोरी की वारदात से ग्राम खुड़सा के ग्रामीणों में भारी नाराजगी थी। गौठान में सबमर्सिबल पंप चोरी होने से पशुओं के पानी की व्यवस्था बाधित हो गई थी। खासकर बरसात के दिनों में मवेशियों के चारा-पानी प्रबंधन के लिए गौठान पर ही निर्भरता रहती है। ग्रामीणों ने मांग की थी कि जल्द से जल्द चोरों को गिरफ्तार कर कड़ी सजा दिलाई जाए ताकि ऐसी घटनाओं पर अंकुश लग सके।
पुलिस की प्रशंसा
इस कार्यवाही के बाद फिंगेश्वर पुलिस की चौतरफा सराहना हो रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि क्षेत्र में चोरी, सट्टा, जुआ, अवैध शराब जैसे अपराधों पर नियंत्रण हेतु लगातार गश्त, पेट्रोलिंग, मुखबिर तंत्र सक्रिय कर रखा गया है। इसी सतत निगरानी और गांव-गांव पुलिस उपस्थिति से अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाया जा रहा है।
पुलिस का संदेश
फिंगेश्वर थाना प्रभारी ने आम जनता से अपील की है कि यदि कोई संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे तो तत्काल पुलिस को सूचना दें। साथ ही युवाओं से अपील की कि चोरी जैसे अपराधों में संलिप्त न हों क्योंकि इससे उनका भविष्य पूरी तरह बर्बाद हो सकता है।