CG: “समय-सीमा का मंथन : गरियाबंद कलेक्टर ने लगाई अधिकारियों की क्लास, लापरवाही पर कारण बताओ नोटिस”
जनदर्शन से लेकर खाद-बीज वितरण तक, योजनाओं में प्रगति लाने कलेक्टर बी.एस. उइके का कड़ा रुख
गरियाबंद (गंगा प्रकाश)। “समय-सीमा का मंथन : जिला प्रशासन की सुस्त चाल पर सोमवार को गरियाबंद कलेक्टर बी.एस. उइके का सख्त तेवर देखने को मिला। संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में समय-सीमा की समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। कलेक्टर ने साफ कहा कि जनदर्शन, जनचौपाल, जन शिकायत, पीजी पोर्टल, लोक संवाद, सीपी ग्राम सहित उच्च कार्यालयों से प्राप्त प्रकरणों का निराकरण तय समय सीमा में नहीं होना गंभीर लापरवाही है।
उन्होंने बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा – “समय-सीमा का मतलब ही है कि हर प्रकरण का त्वरित निराकरण हो। यदि अधिकारी ही गंभीर नहीं होंगे, तो आम जनता की समस्याएं कौन सुनेगा?”
बैठक में जनहित से जुड़े हर लंबित प्रकरण की समीक्षा की गई। कलेक्टर उइके ने सभी एसडीएम, जनपद सीईओ, जिला अधिकारियों से कहा कि आवेदनों की नियमित मॉनिटरिंग और ऑनलाइन अद्यतन अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करें।

बारिश में पानी भरने की समस्या को लेकर अल्टीमेटम
गरियाबंद में लगातार हो रही बारिश से नालियों और गलियों में जलभराव की शिकायतें बढ़ रही हैं। इस पर कलेक्टर ने नगरीय निकाय अधिकारियों को चेतावनी भरे लहजे में निर्देश दिया कि- “नालियों में पानी भरने की शिकायतें नहीं आनी चाहिए। नगरीय निकाय का अमला तत्काल सफाई सुनिश्चित करे।”
साथ ही, घुमंतू मवेशियों के कारण हो रही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए नियमित अभियान चलाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आवारा पशुओं को सुरक्षित स्थानों में रखकर यातायात और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करें।
किसानों के खाद-बीज वितरण में लापरवाही नहीं चलेगी
बैठक का बड़ा हिस्सा किसानों की समस्याओं पर केंद्रित रहा। कलेक्टर उइके ने कृषि विभाग और सहकारी समितियों की खाद-बीज उपलब्धता की स्थिति की समीक्षा करते हुए कहा कि- “किसानों को किसी भी हालत में खाद-बीज के लिए परेशान न होना पड़े। डीएपी उर्वरक के विकल्प के रूप में सिंगल सुपर फास्फेट (एसएसपी) एवं एनपीके उर्वरक का पर्याप्त भंडारण है, किसानों को इनके उपयोग के लिए जागरूक किया जाए।”
उन्होंने सभी एसडीएम को अपने-अपने क्षेत्र की सहकारी समितियों का निरीक्षण कर खाद-बीज की स्थिति पर नजर रखने को कहा। जहां कमी है, वहां आसपास की समितियों से तुरंत परिवहन कर उठाव कराने के निर्देश दिए ताकि खेती के सीजन में किसी किसान का नुकसान न हो।
स्मार्ट मीटर लगाने के निर्देश
बैठक में विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सभी शासकीय और अर्द्धशासकीय कार्यालयों में स्मार्ट मीटर लगाना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने कहा कि इससे बिजली खपत का सटीक रिकॉर्ड और बिलिंग व्यवस्था पारदर्शी होगी।
मुख्यमंत्री जनदर्शन और मुआवजा प्रकरणों की समीक्षा
कलेक्टर ने मुख्यमंत्री जनदर्शन, कलेक्टर जनदर्शन, जनप्रतिनिधियों से प्राप्त आवेदनों, आरबीसी 6-4 के तहत प्रकरणों, लंबित मुआवजा, अतिक्रमण और बेदखली पर की जा रही कार्रवाई की भी गहन समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि – “लोग उम्मीद लेकर आते हैं। उनकी उम्मीदों को समय पर पूरा करना प्रशासन की जिम्मेदारी है।”
जिले में होगा व्यापक वृक्षारोपण
कलेक्टर उइके ने बताया कि सोमवार को गरियाबंद विकासखंड के ग्राम सढ़ौली में ब्लॉक प्लांटेशन किया गया। इसी क्रम में – 10 जुलाई को फिंगेश्वर के कौंदकेरा,11 जुलाई को छुरा के रसेला,12 जुलाई को मैनपुर के जिडार और15 जुलाई को देवभोग के गोहरापदर, में भी ब्लॉक प्लांटेशन कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि हर विकासखंड में ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण को जन अभियान बनाया जाए।
बैठक में मौजूद अधिकारी
इस समीक्षा बैठक में जिला पंचायत सीईओ जी.आर. मरकाम, अपर कलेक्टर अरविंद पाण्डेय, नवीन भगत, सभी एसडीएम, जनपद सीईओ सहित जिला अधिकारी उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों को कार्य योजनाओं में गुणवत्ता और गति लाने का स्पष्ट संदेश दिया गया।