28 जनवरी को उत्तर छत्तीसगढ़ में बदलेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तर छत्तीसगढ़ के एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा के साथ गरज-चमक हो सकती है। हालांकि यह प्रभाव सीमित क्षेत्रों तक ही रहेगा और फिलहाल व्यापक बारिश की संभावना नहीं है।
तापमान में गिरावट के आसार
उत्तर छत्तीसगढ़ में अगले तीन दिनों तक तापमान स्थिर रहने की संभावना। इसके बाद न्यूनतम तापमान में 1 से 3 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट संभव। प्रदेश के अन्य हिस्सों में तापमान में बड़े बदलाव के आसार नहीं।
30 जनवरी से नया पश्चिमी विक्षोभ करेगा असर
मौसम विभाग ने बताया कि 30 जनवरी की रात से एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित कर सकता है, जिसका असर आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ के मौसम पर भी देखने को मिल सकता है।
There is no ads to display, Please add some


