रात की स्याही में अब नहीं चमकेगी रेत की लूट — फिंगेश्वर में अवैध खनन पर प्रशासन का बड़ा एक्शन, माफिया में मचा हड़कंप!
फिंगेश्वर/गरियाबंद (गंगा प्रकाश)। रेत माफिया के दिन अब लदते नजर आ रहे हैं। शनिवार देर रात एक बार फिर कानून ने अपना सख्त चेहरा दिखाया, जब फिंगेश्वर क्षेत्र में अवैध रेत खनन पर नकेल कसते हुए पुलिस और खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया।

रात 1 से 2 बजे के बीच फिंगेश्वर, बिडोरा और सुखनदी के रेत घाटों पर दबिश देकर अफसरों ने खनन माफियाओं के मंसूबों को ध्वस्त कर दिया। मौके से एक जेसीबी मशीन और 7 हाइवा वाहनों को जब्त किया गया, जो अवैध रेत परिवहन में संलिप्त थे।
पुलिस-खनिज विभाग की संयुक्त कार्रवाई, तीन थाना क्षेत्रों की टीम शामिल
इस अभियान में फिंगेश्वर, पांडुका और राजिम थाना क्षेत्रों की पुलिस टीमों के साथ खनिज विभाग की सक्रिय भागीदारी रही। कार्रवाई इतनी चुपचाप और योजनाबद्ध तरीके से हुई कि माफियाओं को संभलने का मौका तक नहीं मिला। पकड़े गए सभी वाहनों को संबंधित थानों में खड़ा कर लिया गया है और मामले की जांच आगे बढ़ रही है।
लंबे समय से चल रहा था रेत माफियाओं का खेल
स्थानीय सूत्रों की मानें तो इन क्षेत्रों में रेत माफिया लंबे समय से सक्रिय थे। हर रात घाटों पर जेसीबी और हाइवा की गड़गड़ाहट सुनाई देती थी, लेकिन कानूनी शिकंजा अब धीरे-धीरे कसता जा रहा है। रात के सन्नाटे में रेत का अवैध कारोबार चलाने वालों को अब यह रात भारी पड़ने लगी है।
पुतिन के करीबी की धमकी से भड़के ट्रंप, दे डाले रूस के पास परमाणु पनडुब्बियां तैनात करने के आदेश https://gangaprakash.com/ordered-to-deploy-nuclear-submarines-near-russia/
साफ संदेश: अब नहीं बचेगा कोई, हर काली करतूत का होगा हिसाब
पुलिस व खनिज विभाग की इस संयुक्त कार्रवाई ने माफियाओं के होश उड़ा दिए हैं। अफसरों ने स्पष्ट संकेत दिया है कि अब जिले में अवैध खनन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। लगातार अभियान चलाए जाएंगे और दोषियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
अधिकारियों की चेतावनी: – “खनिज संपदाएं आम जनता की धरोहर हैं। इनकी लूट अब नहीं होने दी जाएगी। चाहे रात हो या दिन, हर अवैध गतिविधि पर नजर रखी जा रही है।”
इस कार्रवाई से साफ हो गया है कि प्रशासन अब रेत माफियाओं के खिलाफ पूरी तरह कमर कस चुका है।
अब सिर्फ एक संदेश — रेत की लूट बंद करो या जेल की हवा खाओ।
कानून की नजर से कोई बच नहीं सकता!