रायपुर- छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ (CSCS) ने 7 अगस्त 2025 को मायरा रिसॉर्ट एंड कन्वेंशन सेंटर, उमरिया रायपुर में वार्षिक पुरस्कार समारोह 2025 का भव्य आयोजन किया. समारोह में वर्ष 2024-25 में राज्य एवं जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया.
इस मौके पर विभिन्न आयु वर्ग और फॉर्मेट में महिला व पुरुष खिलाड़ियों को ट्रॉफी और प्राइज मनी देकर सम्मानित किया गया. सीनियर कैटेगरी में आयुष पांडेय को “प्लेयर ऑफ द ईयर” अवॉर्ड मिला, जिन्होंने घरेलू टूर्नामेंट्स में 1165 रन बनाए. जूनियर कैटेगरी में विकल्प तिवारी को यह सम्मान हासिल हुआ.
CSCS डायरेक्टर विजय शाह ने बताया कि स्वर्गीय महमूद हसन को मरणोपरांत लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड और मुझे लाइफटाइम एक्सीलेंस अवॉर्ड प्रदान किया गया. कार्यक्रम में CSCS के प्रमुख पदाधिकारी, पूर्व अध्यक्ष बलदेव सिंह भाटिया सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे. भाटिया ने कहा कि छत्तीसगढ़ क्रिकेट की मौजूदा सफलता खिलाड़ियों की मेहनत, कोचिंग और संघ की नीतियों का परिणाम है, और ऐसे आयोजन खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं.
There is no ads to display, Please add some




