Chhattisgarh Technical Education, रायपुर, 10 नवंबर| छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोमवार को गुजरात के गांधीनगर स्थित NAMTECH (New A Maker’s Institute of Technology) का भ्रमण किया। यह संस्थान देशभर में मैन्युफैक्चरिंग, इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी की आधुनिक शिक्षा पद्धति के लिए प्रसिद्ध है।
Road Accident : खेलकूद कार्यक्रम में जा रही छात्राओं का ऑटो एक्सीडेंट, दो की हालत गंभीर
मुख्यमंत्री ने की तकनीकी शिक्षा मॉडल की सराहना
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि गुजरात महात्मा गांधी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भूमि है, जिसने पूरे देश को विकास, आत्मनिर्भरता और नवाचार का मार्ग दिखाया है। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में भी ऐसे संस्थान स्थापित करने की योजना है, जहाँ युवाओं को आधुनिक तकनीक, रोबोटिक्स, स्मार्ट मैन्युफैक्चरिंग और ऑटोमेशन की शिक्षा दी जा सके।
Big Announcement By CM Yogi : अब यूपी के सभी स्कूलों में ‘वंदे मातरम्’ का गायन होगा अनिवार्य
छात्रों से संवाद और प्रयोगशालाओं का निरीक्षण
मुख्यमंत्री ने NAMTECH कॉलेज में पहुंचकर आधुनिक प्रयोगशालाएँ, प्रोजेक्ट वर्क और डिजिटल सुविधाएँ देखीं। उन्होंने छात्रों से बातचीत की और उनके प्रोजेक्ट्स तथा व्यावहारिक प्रशिक्षण के अनुभवों को समझा। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मॉडल को अपनाकर छत्तीसगढ़ के युवाओं को भी उद्योग आधारित तकनीकी शिक्षा प्रदान की जा सकती है।
छत्तीसगढ़ के ITI कॉलेज होंगे आधुनिक
मुख्यमंत्री साय ने घोषणा की कि राज्य सरकार जल्द ही ITI कॉलेजों को अपग्रेड कर उन्हें नई तकनीकों के प्रशिक्षण केंद्र के रूप में विकसित करेगी। आने वाले वर्षों में छत्तीसगढ़ के कॉलेजों में स्मार्ट मैन्युफैक्चरिंग, डिजिटल लैब्स और मशीन ऑटोमेशन जैसी सुविधाएँ शुरू की जाएंगी।
NAMTECH मॉडल से प्रेरणा लेकर बनेगा नेटवर्क सिस्टम
NAMTECH प्रबंधन ने मुख्यमंत्री को बताया कि गुजरात में कॉलेजों को आपस में जोड़कर एक नेटवर्क मॉडल तैयार किया गया है, जिससे शिक्षा और प्रशिक्षण अधिक प्रभावी हो सका है। इसी मॉडल को छत्तीसगढ़ में भी लागू करने की योजना है। इससे हर साल लगभग 10,000 से अधिक युवाओं को आधुनिक औद्योगिक प्रशिक्षण मिलेगा।
मुख्यमंत्री साय का विजन – विकसित भारत 2047
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा,
“विकसित भारत 2047 के सपने को साकार करने में छत्तीसगढ़ की भूमिका महत्वपूर्ण होगी। हमारे युवा हमारी सबसे बड़ी ताकत हैं। नई सोच और तकनीकी ज्ञान से लैस ये युवा ही विकसित छत्तीसगढ़ और विकसित भारत का निर्माण करेंगे।”



