CM Says Bastar Olympics Inauguration : जगदलपुर, बस्तर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री सीएम साय ने आज बस्तर ओलंपिक 2025 का उद्घाटन किया। यह आयोजन संभाग स्तरीय है और इसमें बस्तर संभाग के कांकेर, बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा, नारायणपुर, बीजापुर और कोंडागांव जिलों के सैकड़ों खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इस आयोजन का उद्देश्य खेलों के माध्यम से युवाओं में उत्साह और स्वास्थ्य को बढ़ावा देना और साथ ही सामाजिक एकता को मजबूत करना है।
‘नुआ बाट’ टीम: नक्सल पीड़ित और सरेंडर किए गए नक्सली भी शामिल
इस वर्ष बस्तर ओलंपिक की सबसे खास बात है 8वीं टीम ‘नुआ बाट’। इस टीम में सरेंडर किए गए नक्सली और नक्सल हिंसा पीड़ित परिवारों के सदस्य शामिल हैं। IG सुंदरराज पी के अनुसार, पिछले साल 2024 में कुल खिलाड़ियों की संख्या लगभग 350 थी, जबकि इस बार 761 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि इनकी भागीदारी से न केवल मनोबल बढ़ेगा बल्कि क्षेत्र में खेल संस्कृति को भी मजबूती मिलेगी।
प्रतिभागियों और जिलों का विवरण
-
जिलों की संख्या: 7
-
खिलाड़ियों की कुल संख्या: 761+
-
खेलों की विविधता: अलग-अलग खेलों में भागीदारी
-
8वीं टीम: ‘नुआ बाट’
इस आयोजन में प्रत्येक जिले की टीमों के अलावा समुदाय और युवा प्रतिभाओं का भी विशेष समावेश किया गया है, जिससे बस्तर क्षेत्र के युवा और खेल प्रेमियों को प्रोत्साहन मिलेगा।
CM साय का उद्घाटन संदेश
सीएम साय ने उद्घाटन अवसर पर कहा कि बस्तर ओलंपिक खेलों और भाईचारे का प्रतीक है। उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी और उम्मीद जताई कि यह आयोजन छत्तीसगढ़ में खेल संस्कृति को नई ऊँचाइयों तक ले जाएगा।
There is no ads to display, Please add some




