रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सोमवार को उपमुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री विजय शर्मा के साथ एक दिवसीय दिल्ली दौरे पर रवाना हुए। मुख्यमंत्री ने बताया कि दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे और प्रदेश से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा होगी।
इससे पहले सीएम साय ने आज सुबह सोशल मीडिया पर एक ट्वीट करते हुए किसानों के लिए बड़ी राहत की जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री जगत प्रकाश नड्डा के सहयोग से सितंबर माह हेतु छत्तीसगढ़ को 60,800 मीट्रिक टन यूरिया का आबंटन स्वीकृत हुआ है।
सीएम साय ने कहा कि यह अतिरिक्त उपलब्धता खरीफ फसलों को सुरक्षित रखने, किसानों की मेहनत को मजबूती देने और उनकी चिंताओं को दूर करने में अहम साबित होगी। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय मंत्री नड्डा के प्रति आभार व्यक्त किया।
प्रदेश सरकार का मानना है कि यूरिया की यह उपलब्धता किसानों को समय पर खाद मिल पाने में मदद करेगी और कृषि उत्पादन पर सकारात्मक प्रभाव डालेगी।
There is no ads to display, Please add some


