रायपुर: सियोल में CM विष्णुदेव साय ने ATCA के चेयरमैन से मुलाकात की। सीएम साय ने X पोस्ट कर बताया, सियोल में ATCA (एडवांस्ड टेक्नोलॉजी सेंटर एसोसिएशन) के चेयरमैन श्री ली जे जेंग और वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात हुई।
आईटी, इलेक्ट्रॉनिक्स, सेमीकंडक्टर, फार्मा और टेक्सटाइल के क्षेत्र की 60 से अधिक कंपनियों का यह बड़ा नेटवर्क है। मैंने उन्हें भारत दौरे के दौरान छत्तीसगढ़ आने और हमारी निवेशक-अनुकूल नीति के अंतर्गत निवेश, सहयोग के अवसरों पर चर्चा करने हेतु आमंत्रित किया।
There is no ads to display, Please add some


