कोण्डागांव,(गंगा प्रकाश) । कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने गुरूवार को धान उपार्जन केंद्र बनियागांव पहुंचकर धान खरीदी कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां ऑनलाईन टोकन की व्यवस्था सहित बारदाना की उपलब्धता, इलेक्ट्रानिक तौल यंत्र, आर्द्रतामापी यंत्र की उपलब्धता की जानकारी ली और किसानों के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए धान खरीदी का कार्य सुचारू रूप से करने हेतु निर्देशित किया। इस दौरान खाद्य अधिकारी नवीन चन्द्र श्रीवास्तव, डीएमओ सहित उपार्जन केन्द्र के स्टॉफ उपस्थित रहे।
जिले में अब तक 26 हजार 148 क्विंटल की हुई धान खरीदी
खाद्य अधिकारी नवीन श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का कार्य जारी है। गुरूवार की स्थिति में जिले के 35 उपार्जन केन्द्र से अब तक 26 हजार 148 क्विंटल धान की खरीदी की जा चुकी है। इसमें सबसे ज्यादा बहीगांव समिति में कुल 3173.70 क्विंटल, गम्हरी उपार्जन केन्द्र में कुल 2591 क्विंटल मुलमुला में कुल 2282.40 क्विंटल और बफना में कुल 1593.20 क्विंटल धान की खरीदी की जा चुकी है। उन्होंने बताया की जिले के पंजीकृत किसान जिनका दो एकड़ रकबा है उन्हें एक टोकन, दो से दस एकड़ के लिए दो टोकन और दस एकड़ से अधिक के लिए तीन टोकन की व्यवस्था की जायेगी।
एग्रीस्टैक पोर्टल में पंजीयन अब 25 नवम्बर तक
खाद्य अधिकारी ने बताया कि खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के तहत ‘एकीकृत किसान पोर्टल’ में कृषकों के पंजीयन हेतु निर्धारित तिथि में वृद्धि की गई है। अब धान खरीदी हेतु किसानों का पंजीयन एवं रकबा संशोधन 25 नवंबर तक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि धान खरीदी पंजीयन हेतु डुबान, वन पट्टाधारी कृषकों का कैरीफारवर्ड, पंजीयन हेतु शेष किसान अब संबंधित तहसील कार्यालय में जाकर आसानी से पंजीयन और रकबा संशोधन करा सकते हैं।



