CG:जनता की चौखट पर कलेक्टर – गरियाबंद जनदर्शन में उमड़ी समस्याओं की भीड़, 30 आवेदकों ने लगाई गुहार
गरियाबंद (गंगा प्रकाश)।जनता की चौखट पर कलेक्टर – जिले के आम नागरिकों की समस्याओं को सुनने और त्वरित समाधान की मंशा के साथ कलेक्टर बी.एस. उइके ने मंगलवार को जनदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया। जनदर्शन के इस मंच पर जिले भर के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों से लोग पहुंचे। आज के जनदर्शन में कुल 30 आवेदकों ने अपनी मांग, समस्या और शिकायतें कलेक्टर के समक्ष रखीं। कलेक्टर उइके ने सभी को गंभीरता से सुनकर भरोसा दिलाया कि हर समस्या का नियमानुसार और शीघ्र निराकरण किया जाएगा।

हर समस्या के पीछे दर्द और उम्मीद की कहानी
खुटगांव के गोवर्धन ने मुद्रा लोन दिलाने की गुहार लगाई। उसने बताया कि छोटे स्तर पर व्यवसाय शुरू करने की उसकी योजना बैंक की जटिलताओं में फंस गई है। गोवर्धन का कहना था कि अगर उसे मुद्रा लोन मिल जाये तो वह खुद के साथ-साथ परिवार का भविष्य भी संवार सकता है।
सुरसाबांधा की दिनेश्वरी साहू ने परित्यक्ता प्रमाण पत्र जारी करने की मांग रखी। दिनेश्वरी ने रोते हुए कहा कि पति छोड़कर चला गया, ससुराल में जगह नहीं, मायके में भी बोझ समझते हैं। परित्यक्ता प्रमाण पत्र से उसे कई सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा, जिससे वह अपने बच्चों का पालन-पोषण कर सकेगी।
हरदी के ओमप्रकाश ध्रुव की समस्या भी चौंकाने वाली थी। उसने बताया कि बैंक खाते से फर्जी तरीके से राशि निकाल ली गई। ओमप्रकाश ने कहा – “मैं गरीब किसान हूं। ये पैसा मेरी बेटी की पढ़ाई और परिवार की दवाई के लिए था।” इस पर कलेक्टर ने बैंक अधिकारियों को जांच कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई तथा ओमप्रकाश को न्याय दिलाने के निर्देश दिए।
ग्राम चिपरी के रेखराज सोनवानी ने कस्तूरबा गांधी कन्या छात्रावास में प्रवेश दिलाने का आवेदन प्रस्तुत किया। रेखराज ने बताया कि उनकी बेटी पढ़ाई में होशियार है लेकिन छात्रावास में जगह न मिलने से शिक्षा अधूरी रह जायेगी।
ग्राम उर्तुली की महेश्वरी ने आधार कार्ड में नाम सुधार की मांग की। महेश्वरी का कहना था कि आधार में त्रुटि के कारण उसके बैंक, राशन और स्वास्थ्य संबंधी सारे काम रुके हुए हैं।
गरियाबंद निवासी मिथिलेश आडिल ने राशि भुगतान की समस्या रखी। कोपरा के दौलत साहू ने बताया कि उन्हें बिना कारण नौकरी से हटा दिया गया, जिससे उनका परिवार आर्थिक संकट में आ गया है।
मेड़कीडबरी पंचायत के सरपंच ने सचिव की नियुक्ति की मांग की ताकि पंचायत के शासकीय कार्य समय पर हो सकें। गाड़ाघाट के रोहित ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मकान स्वीकृति की गुहार लगाई। पुणिता डोंगरे ने सफाईकर्मी को पुनः काम पर रखने का मुद्दा उठाया।
अवैध रेत भंडारण और पंचायत के मुद्दे भी आए सामने
जनपद पंचायत छुरा की सभापति कंचन देवांगन ने अवैध रेत भंडारण की शिकायत रखी। उन्होंने बताया कि कुछ दबंग लोग बिना अनुमति के रेत का भंडारण कर रहे हैं, जिससे गांव की सड़कें क्षतिग्रस्त हो रही हैं और शासन को भी राजस्व का नुकसान हो रहा है।
धवलपुर की आसबाई सिन्हा ने प्रधानमंत्री आवास दिलाने की मांग की। दर्रीपारा के योगेन्द्र सिन्हा ने प्रोत्साहन राशि न मिलने की शिकायत की। ग्राम कुटेना के घनश्याम ने नल-जल योजना के तहत नल कनेक्शन लगाने का आवेदन दिया। उन्होंने कहा कि गर्मी में गांव के लोग बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं।
कलेक्टर ने दिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश
कलेक्टर श्री उइके ने उपस्थित सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि आवेदनों का परीक्षण कर नियमानुसार कार्यवाही शीघ्र की जाए। उन्होंने कहा – “जनदर्शन का उद्देश्य ही यह है कि अंतिम व्यक्ति की समस्या का समाधान प्रशासन के दरवाजे पर हो।”
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ जी.आर. मरकाम, अपर कलेक्टर अरविंद पांडेय और नवीन भगत, सभी एसडीएम, जनपद सीईओ सहित जिले के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
जनदर्शन: उम्मीद और न्याय का मंच
जनदर्शन के दौरान कई बुजुर्ग, महिलाएं और युवा भी पहुंचे। किसी की आँखों में राहत की उम्मीद थी तो कोई प्रशासन से न्याय पाने आया था। कलेक्टर के सहज और मानवीय व्यवहार से लोगों में विश्वास जगा कि शासन-प्रशासन उनकी समस्याओं के प्रति संवेदनशील और तत्पर है।