गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में कलेक्टर भगवान सिंह उइके का एक बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। मामला छुरा ब्लॉक के ग्राम सरकड़ा का है, जहां ग्रामीण निस्तारी तालाब पर कब्जे और मछली पालन की हैचरी से जुड़ी समस्या को लेकर जनदर्शन में पहुंचे थे।
घटना का विवरण
ग्रामीणों ने बताया कि गांव के मालगुजार परिवार ने तालाब के एक हिस्से पर कब्जा कर हैचरी बना दी है। इससे तालाब में पानी नहीं भर पा रहा और बदबू के कारण संक्रमण का खतरा बढ़ गया है।
कलेक्टर ने इस दौरान ग्रामीणों से कहा,
“कुछ भी बोलते हो, ज्यादा होशियारी मत दिखाओ, समझे न। अनावश्यक बात करने से कोई मतलब नहीं है। जो है उसका सबूत पेश करो।”