गरियाबंद/फिंगेश्वर (गंगा प्रकाश)। जिला कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष सुखचंद बेसरा एवं पूर्व पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री अमितेश शुक्ल के प्रथम फिंगेश्वर आगमन पर स्वागत कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बताया कि फिंगेश्वर की सक्रिय कांग्रेस नेत्री एवं पूर्व जनपद अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा जगन्नाथ साहू हाल ही में जिला साहू समाज की उपाध्यक्ष निर्वाचित हुई है। इस अवसर पर सुखचंद बेसरा और अमितेश शुक्ल ने पुष्पा साहू को पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया और उनके नए दायित्व के लिए हार्दिक बधाई दी। जिला अध्यक्ष सुखचंद बेसरा ने शुभकामना देते हुए कहा पुष्पा साहू हमेशा से समाज और संगठन के लिए सक्रिय और समर्पित रही हैं। जिला साहू समाज में उपाध्यक्ष के रूप में उनकी नियुक्ति निश्चित ही समाज के उत्थान में नई ऊर्जा जोड़ेगी। हम उनके सफल कार्यकाल और उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।पूर्व मंत्री अमितेश शुक्ल ने भी बधाई देते हुए कहा, पुष्पा साहू जनहित और सामाजिक कार्यों में अग्रणी रही हैं। उनका अनुभव और नेतृत्व निश्चित रूप से समाज और क्षेत्र दोनों के लिए प्रेरणादायी सिद्ध होगा। फिंगेश्वर के कार्यकर्ताओं ने भी इस अवसर पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि यह नियुक्ति क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है और इससे समाज में संगठनात्मक मजबूती को नई दिशा मिलेगी।कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेसजन, समाजिक बंधु एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। पूरी फिंगेश्वर में उत्साहपूर्ण वातावरण बना रहा।
There is no ads to display, Please add some




