फिंगेश्वर (गंगा प्रकाश)। भारतीय संविधान निर्माण के 75 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर शासकीय प्राथमिक शाला पतोरा में संविधान दिवस बड़े ही हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधान पाठक घनश्याम बघेल एवं शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश साहू के द्वारा संविधान के मुख्य शिल्पकार बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं पूजन अर्चन कर किया गया। शिक्षक थानू राम निषाद ने उपस्थित बच्चों शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के पदाधिकारीगण एवं शिक्षकों को संविधान की प्रस्तावना का वाचन कराते हुए संविधान की शपथ दिलाई गई। संविधान दिवस के बारे में बोलते हुए घनश्याम बघेल प्रधानपाठक प्राथमिक विद्यालय पतोरा ने कहा भारतीय संविधान अन्य देशों की अपेक्षा काफी सरल एवं विस्तृत है जिसे कोई भी सरलतम रूप में समझा जा सकता है हमारा संविधान भारतीय गणतंत्र की आत्मा है। जिसमें हमारे देश के संचालन के साथ ही देश के प्रत्येक नागरिकों के लिये बिना किसी भेदभाव के सभी वर्गों को ध्यान में रखकर बिना किसी भेदभाव किए अपने दायित्वों एवं अधिकारों की व्याख्या की गई है। भारत की शासन प्रणाली संविधान के अनुरूप संचालित होती है। देश के प्रत्येक नागरिकों को अवसर की समानता के साथ मौलिक अधिकार हमारे संविधान से प्राप्त होती है। इस अवसर पर चन्द्रप्रकाश साहू अध्यक्ष शाला प्रबंधन एवं विकास समिति पतोरा शिक्षक परमेश्वर यादव, ममता सिन्हा, रसोइया सोनिया सोनवानी, सरिता सोनवानी के अलावा छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही कार्यक्रम का संचालन शिक्षक थानू राम निषाद ने किया थे।