गरियाबंद पुलिस का ‘इंड-टू-इंड’ ऑपरेशन — गांजा तस्करी के सरगना तक पहुंची कार्रवाई, चौथा आरोपी गिरफ्तार
गरियाबंद (गंगा प्रकाश)। गरियाबंद पुलिस का ‘इंड-टू-इंड’ ऑपरेशन — थाना फिंगेश्वर पुलिस ने गांजा तस्करी के बड़े नेटवर्क पर शिकंजा कसते हुए ‘इंड-टू-इंड’ कार्रवाई में चौथे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान मनोज उर्फ श्याम सुंदर सतनामी (45 वर्ष) पिता रामस्वरूप सतनामी, निवासी गोबरा नवापारा, थाना गोबरा नवापारा, जिला रायपुर के रूप में हुई है, जो इस नेटवर्क का कथित सरगना बताया जा रहा है।

शुरुआत दो गिरफ्तारियों से, खुला पूरा नेटवर्क
मामला अपराध क्रमांक 185/2025 धारा 20(ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज है। पुलिस को पहले मुखबिर से सूचना मिली थी, जिसके आधार पर खेलावन ध्रुव (30 वर्ष) और राजेश भोई (22 वर्ष), दोनों निवासी वार्ड नं. 15 गोबरा नवापारा, को 7.544 किलो ग्राम गांजा, एक प्लेटिना मोटरसाइकिल और दो मोबाइल फोन के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया था।
दोनों आरोपियों से पूछताछ में तस्करी में शामिल एक और आरोपी राजू सोनी उर्फ ज्ञानी सोनी (51 वर्ष) का नाम सामने आया। पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया।
मुख्य सप्लायर तक पहुंची पुलिस
विवेचना के दौरान पुलिस ने मुखबिर और साइबर सेल की मदद से गांजा सप्लाई करने वाले मुख्य सरगना मनोज उर्फ श्याम सुंदर सतनामी का पता लगाया। हिरासत में लेकर पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह पहले से गिरफ्तार तीनों आरोपियों के माध्यम से गांजा सप्लाई करता था और उसे शहर व आसपास के क्षेत्रों में बेचता था।
पुलिस के पास पर्याप्त सबूत मिलने के बाद सरगना को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
अब तक चार गिरफ्तारियां
इस मामले में अब तक चार आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है—
- खेलावन ध्रुव (30 वर्ष),
- राजेश भोई (22 वर्ष),
- राजू सोनी उर्फ ज्ञानी सोनी (51 वर्ष),
- मनोज उर्फ श्याम सुंदर सतनामी (45 वर्ष)
पुलिस की सख्त कार्रवाई जारी
गरियाबंद पुलिस का कहना है कि एनडीपीएस एक्ट के तहत यह कार्रवाई ‘इंड-टू-इंड’ पद्धति से की गई है, जिसमें तस्करी की पूरी श्रृंखला को तोड़कर मुख्य सरगना तक पहुंचने की कोशिश की जाती है। पुलिस का दावा है कि इस नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों की तलाश जारी है।