छुरा में हर महीने होने वाला जनदर्शन बना आम जनता की उम्मीदों का केंद्र

छुरा (गंगा प्रकाश)। जनदर्शन में उमड़ी भीड़- छुरा ब्लॉक मुख्यालय में शनिवार को आयोजित मासिक जनदर्शन कार्यक्रम में एक बार फिर आम जनता की भीड़ उमड़ी। क्षेत्रभर से आए सैकड़ों ग्रामीणों, भाजपा कार्यकर्ताओं और फरियादियों ने अपनी समस्याएं रखीं। विधायक रोहित साहू ने लोगों की बातों को गंभीरता से सुना और मौके पर ही संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए त्वरित निराकरण की प्रक्रिया शुरू कराई।
जनदर्शन का यह मंच अब क्षेत्र की जनता के लिए आशा और विश्वास का प्रतीक बन चुका है। लोग यहां न केवल अपनी शिकायतें लेकर आते हैं, बल्कि समाधान की उम्मीद और जीवन में नई रोशनी की किरण भी लेकर लौटते हैं।
संवेदनशीलता और तत्परता का प्रतीक
कार्यक्रम में विधायक साहू ने कहा कि— “छुरा क्षेत्र का समग्र विकास मेरी पहली प्राथमिकता है। जनता की समस्या मेरी अपनी समस्या है, और उसका समाधान हर हाल में होना चाहिए।”
लोगों ने भी महसूस किया कि विधायक केवल सुनते ही नहीं, बल्कि जनता के दुख-दर्द को दिल से समझते हैं और उन्हें दूर करने का पूरा प्रयास करते हैं।
प्रमुख मांगें और आवेदन
शनिवार के जनदर्शन में दर्जनों आवेदन प्राप्त हुए। इनमें से कुछ महत्वपूर्ण मांगें इस प्रकार रहीं—टेंगनाबासा के आश्रित ग्राम रावनाभाठा में तटबंध निर्माण,अमर शहीद फनेश्वर सिन्हा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सोरीद में आहाता व प्रार्थना शेड का निर्माण,ग्राम पंचायत पोड के आश्रित ग्राम सेहरापानी में पेयजल व विद्युत विस्तार,ग्राम पंचायत बोड़राबांधा (ब) में आंगनबाड़ी भवन स्वीकृति,शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला दुल्ला के प्राचार्य को हटाने की मांग,मोंगरा प्रायमरी स्कूल में शिक्षक व्यवस्था,ग्राम हरदी के विद्यालय में अधूरा आहाता पूरा कराने की मांग,कोसमबुड़ा से खुशरूपाली तक तटबंध निर्माण,ग्राम सारागांव में तटबंध स्वीकृति,अनुकंपा नियुक्ति दिलाने हेतु आवेदन,पंचायत सचिवों को हटाने संबंधी शिकायतें,घरेलू मीटर कनेक्शन उपलब्ध कराने की मांग,शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पाठशिवनी के कर्मचारी पर कठोर कार्रवाई की मांग,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, छुरा में मुक्तांजलि वाहन (शव वाहन) की व्यवस्था,लघुवनोपज सहकारी संघ में भर्ती प्रक्रिया की निष्पक्ष जांच,दादरगांव पुराना में नवीन सहकारी समिति खोलने का प्रस्ताव
जनता में दिखा उत्साह और विश्वास
जनदर्शन में पहुंचे ग्रामीणों ने कहा कि विधायक रोहित साहू का यह कार्यक्रम वास्तव में जनता की आवाज़ को प्रशासन तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम है। कई लोगों की समस्याएं मौके पर ही निपट जाने से लोगों के चेहरों पर संतोष और मुस्कान झलक रही थी।
जनता का कहना है कि “जनदर्शन हमारे संघर्ष और तकलीफ को पीछे छोड़कर नई शुरुआत की राह दिखाता है। यह सिर्फ समस्याओं के समाधान का दिन नहीं है, बल्कि नई उम्मीदों के जन्म का दिन है।”