कोरिया।छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में फुटबॉल टूर्नामेंट के समापन के बाद आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम विवादित हो गया। पोड़ी स्कूल परिसर में आयोजित डांस प्रोग्राम में फिल्मी गानों पर डांसरों ने प्रदर्शन किया।
इस दौरान रोजगार सहायक जिंदर साय सोनवानी डांसरों पर नोट उड़ाते और उनके साथ डांस करते दिखाई दिए। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रशासन ने रोजगार सहायक को बर्खास्त कर दिया।
जानकारी के अनुसार, इस कार्यक्रम के लिए कोरबा की नाचा पार्टी को 10 लाख रुपये में बुलाया गया था। कार्यक्रम में तीन-चार डांसर शामिल थीं। पंचायत की महिला सरपंच पार्वती देवी के पति बहादुर भी नोट उड़ाते दिखे। फुटबॉल टूर्नामेंट में शामिल जिला पंचायत सदस्य और अन्य नेता कार्यक्रम समाप्ति के बाद चले गए।
पूर्व विधायक गुलाब कमरो ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति ‘नाचा’ और ‘गम्मत’ की है, अश्लीलता की नहीं। उन्होंने प्रशासन पर भी कार्रवाई में ढील रखने का आरोप लगाया।
रोजगार सहायक सोनवानी पहले भी विवादों में रहे हैं। इंदिरा आवास योजना में लाभार्थियों से पांच-पांच हजार रुपए वसूलने के आरोप में उन्हें पहले बर्खास्त किया गया था, हालांकि कोर्ट से उन्होंने स्टे ले लिया था।
वायरल वीडियो और विवाद के बाद प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए रोजगार सहायक को पद से हटा दिया। घटना ने स्थानीय लोगों और नेताओं के बीच व्यापक चर्चा और असंतोष पैदा कर दिया है।
There is no ads to display, Please add some


