बेमेतरा(गंगा प्रकाश)। किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए खरीफ वर्ष 2025 के लिए किसान पंजीयन एवं फसल-रकबा सुधार की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। जिन किसानों का पंजीयन अब तक नहीं हो पाया है या फसल एवं रकबे में संशोधन आवश्यक है, वे 19 नवंबर से 25 नवंबर 2025 तक किसान पोर्टल के माध्यम से आवश्यक सुधार कर सकते हैं।
जिले के शेष कृषकों, डूबान प्रभावित किसानों तथा वन पट्टाधारी कृषकों के लिए यह एक विशेष अवसर प्रदान किया गया है, ताकि वे समय पर अपनी जानकारी अपडेट कर आगामी खरीदी व्यवस्था का लाभ प्राप्त कर सकें।
प्रशासन द्वारा तहसील कार्यालयों में आवश्यक सुधार हेतु पूरी व्यवस्था सुनिश्चित की गई है, जहां जरूरत पड़ने पर किसानों की प्रविष्टियाँ तत्काल संशोधित की जा सकेंगी।
कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने सभी किसान भाइयों से अपील की है कि निर्धारित समयावधि के भीतर अपने पंजीयन एवं फसल-रकबा सुधार कार्य अवश्य पूरा करें, ताकि खरीफ 2025 की खरीदी प्रक्रिया में किसी प्रकार की समस्या न हो।



