लिवर शरीर का सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण अंग है। अकेले लिवर को 500 से ज्यादा काम करने पड़ते हैं। लेकिन जब लिवर में कुछ खराबी आने लगे या लिवर ठीक से काम न करे तो पूरे शरीर पर इसका बुरा असर होता है। खराब लाइफस्टाइल और खाने से लिवर में गंदगी जमा होने लगती है जिससे लिवर फंक्शन प्रभावित होता है। आपके खाने-पीने की गलत आदतें लिवर को कचरे का डब्बा बना सकती है। जानिए क्या खाने से लिवर खराब होता है?
कृषि विभाग का अधिकारी निकला धनकुबेर, घर से बेहिसाब सोने के आभूषण और नकदी मिली, छापेमारी में खुली पोल
लिवर के लिए सबसे खराब चीजें
शराब से लिवर खराब- लिवर के लिए मैदा, ज्यादा चीनी, बाहर का खाना और शराब सबसे ज्यादा खतरनाक है। ज्यादा शराब पीने से लिवर फैटी लिवर, हेपेटाइटिस, सिरोसिस या लिवर फेल भी हो सकता है
लिवर के दुश्मन मैदा और तेल- तली हुई चीजें खाने से भी लिवर की सेहत प्रभावित होती है। अगर आप बहुत ज्यादा समोसे, पकोड़े, बर्गर, फ्रेंच फ्राइज जैसी डीप फ्राइड और तेल वाली चीजें खाते हैं तो इससे ट्रांस फैट और सैचुरेटेड फैट लिवर में जमा होने लगता है। इससे नॉन-अल्कोहलिक फैटी लिवर हो सकता है।
नॉनवेज से लिवर पर असर- नॉन वेज को पचाना भी लिवर के लिए आसान नहीं होता है। खासतौर से मटन, बीफ, सॉसेज और रेड मीट को पचाने में लिवर को मशक्कत करनी पड़ती है। इन फूड में ज्यादा सैचुरेटेड फैट होने के कारण लिवर में सूजन और फैट आने लगता है।
22 साल पहले आई इस लव स्टोरी ने मचा दी थी खलबली, हीरो ने आशिकों से कहा- मेरे जैसा मत बनना
मीठा है लिवर के लिए खतरनाक- अगर आप बहुत ज्यादा मीठा खाते हैं जैसे कोल्ड ड्रिंक, केक, कुकीज, पैक्ड जूस तो ये लिवर के लिए ठीक नहीं है। इन ड्रिक्स में फ्रुक्टोज नामक शुगर डाला जाता है जो लिवर में फैट बढ़ाने का कारण बनता है। ऐसे लोगों को फैटी लिवर का खतरा बढ़ जाता है।
अन्य चीजें- अगर खाने में ज्यादा नमक का इस्तेमाल कर रहे हैं तो ये भी लिवर के लिए ठीक नहीं है। पैक्ड और जंक फूड जैसे चिप्स, पिज्जा, नूडल्स खाने से ट्रांस फैट बढ़ता है। जो लिवर को नुकसान पहुंचाते हैं। ज्यादा प्रोटीन, विटामिन सप्लीमेंट्स लेने से भी लिवर पर प्रेशर पड़ता है और लिवर की सेहत प्रभावित होती है।
There is no ads to display, Please add some


