शुभमन गिल इंग्लैंड दौरे पर बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और उनके बल्ले से खूब रन निकल रहे हैं। जब से वह कप्तान बने हैं, तब उनका प्रदर्शन निखरकर और सामने आया है। इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती दो टेस्ट मैचों में उन्होंने ऐसा प्रदर्शन किया, जिसकी मिशाल कम ही देखने को मिलती है। तीसरे टेस्ट मैच में भले ही उनके बल्ले से ज्यादा रन नहीं आए हों, लेकिन वह एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाने में सफल रहे।
Israel Hamas War: गाजा में पानी भर रहे बच्चों पर इजरायली हमला, आठ बच्चों सहित 43 लोगों की मौत
राहुल द्रविड़ को छोड़ा पीछे
इंग्लैंड में जारी टेस्ट सीरीज में शुभमन गिल ने अभी तक कुल 607 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक शामिल हैं। इसी के साथ वह इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए। उन्होंने राहुल द्रविड़ का 23 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। द्रविड़ ने साल 2002 में इंग्लैंड में हुई टेस्ट सीरीज में कुल 602 रन बनाए थे। अब उनका कीर्तिमान पीछे छूट चुका है।
इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज:
शुभमन गिल-607 रन, (साल 2025)
राहुल द्रविड़-602 रन, (साल 2002)
विराट कोहली-593 रन, (साल 2018)
रोजाना 15 मिनट पीछे की ओर चलने से मिलते हैं ये 10 गजब के फायदे, शरीर के लिए वरदान से कम नहीं
प्रचंड फॉर्म में चल रहे गिल
शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 147 रनों की पारी खेली थी। इस मैच में भले ही टीम को हार का मुंह देखना पड़ा हो, लेकिन गिल अपनी बैटिंग से सभी को प्रभावित करने में सफल रहे थे। इसके बाद दूसरे टेस्ट में उन्होंने प्रचंड फॉर्म दिखाई। उन्होंने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 269 रन और दूसरी पारी में 161 रन बनाए। वह टीम की जीत में बड़े नायक बनकर उभरे। तीसरे टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 16 रन और दूसरी पारी में 6 रन बनाए।
भारतीय टीम के लिए लगा चुके 8 टेस्ट शतक
शुभमन गिल ने भारतीय टेस्ट टीम के लिए साल 2020 में डेब्यू किया था। इसके बाद से ही वह टीम इंडिया की बैटिंग ऑर्डर की अहम कड़ी बन गए हैं। उन्होंने 35 टेस्ट मैचों में कुल 2500 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 8 शतक और 7 अर्धशतक निकले हैं।