रायगढ़ – रायगढ़ वन मंडल के घरघोड़ा स्थित चारमार के जंगलों में बीती रात अपने दल के साथ जंगल में गए हाथी शावक कुएं में गिर गया था, जिसे सकुशल बाहर निकाल लिया गया है.
यौन उत्पीड़न मामले में फंसे एजाज खान, जेल जाने की आई नौबत, लगाई अग्रिम जमानत की गुहार
सुबह चलाए गए रेस्क्यू में गांव वालों ने मोर्चा संभालते हुए शावक की जान बचाई. इस दौरान गहरे कुएं से सुरक्षित निकलने के बाद हाथी शावक ने अपने ही अंदाज में जेसीबी चालक को सूंढ उठाकर जेसीबी को छुते हुए जंगल की ओर निकल गया.
RCB बनाम PBKS फाइनल: पहली ट्रॉफी की तलाश में दोनों टीमें, जानिए संभावित प्लेइंग इलेवन
हाथी शावक ने गहरे कुएं से निकलने के बाद जेसीबी चालक के प्रयास को अपने जान बचाने के अंदाज में महसूस किया, जिसके चलते उसने गहरे कुएं से निकलते ही सबसे पहले जेसीबी के उस भाग को प्यार से अपने सूंढ से छुआ और चंद सेकेण्ड रूकने के बाद अपने दल की तलाश में जंगल में चला गया.
There is no ads to display, Please add some


