CG: छुरा नगर पंचायत में भावुक विदाई : सीएमओ लालसिंह मरकाम ने कहा – जनता का सहयोग मेरी ताकत रही, नये सीएमओ यमन देवांगन ने संभाली कमान
छुरा (गंगा प्रकाश)। छुरा नगर पंचायत में भावुक विदाई : नगर पंचायत के सभा कक्ष में रविवार को एक ऐसा पल आया, जब विदाई के क्षणों में पूरा परिसर तालियों की गूंज और भावनाओं से भर उठा। मुख्य नगर पालिका अधिकारी (सीएमओ) लालसिंह मरकाम का विदाई समारोह न सिर्फ प्रशासनिक कार्यों की चर्चा का मंच बना, बल्कि उनके सहज, सरल और संवेदनशील स्वभाव की झलकियों से भी भर गया। इस अवसर पर नये सीएमओ यमन देवांगन ने विधिवत पदभार ग्रहण कर लिया।

कार्यक्रम में अध्यक्ष श्रीमती लुकेश्वरी थानसिंह निषाद ने अपने उद्बोधन में कहा, – “लालसिंह मरकाम का कार्यकाल प्रेरणादायक रहा। उनकी कार्यशैली ने नगर पंचायत को एक नई दिशा दी। स्वच्छता, विकास, और पारदर्शी प्रशासन में उन्होंने उदाहरण प्रस्तुत किया।”
स्वच्छता से डिजिटल प्रशासन तक…
छुरा नगर पंचायत के लोग लालसिंह मरकाम को एक ऐसे अधिकारी के रूप में याद कर रहे हैं, जिन्होंने स्वच्छता अभियान में कसौटी पर खरे उतरते हुए नगर को बेहतर रैंकिंग दिलाई, कचरा प्रबंधन व्यवस्था को दुरुस्त किया, सार्वजनिक शौचालयों और नाली निर्माण के अधूरे कार्य पूरे कराए।
इसके साथ ही डिजिटल प्रशासन और नागरिक सुविधाओं के सरलीकरण की दिशा में उनका प्रयास उल्लेखनीय रहा। टैक्स संग्रहण से लेकर प्रमाण पत्र जारी करने तक की प्रक्रियाओं को ऑनलाइन मोड में तेजी दी गई, जिससे आम नागरिकों को लंबी कतारों और चक्कर लगाने से राहत मिली।
जनसंपर्क में मिसाल
कार्यक्रम में पार्षद सलीम मेमन ने कहा, – “मरकाम साहब की सबसे बड़ी खूबी थी उनका जनसंपर्क। लोग बिना झिझक अपनी समस्याएं लेकर आते थे और त्वरित निदान पाते थे।”
पार्षद हरीश यादव ने भी उनके कार्यकाल को स्वर्णिम बताते हुए कहा कि अधिकारी का संवेदनशील होना ही जनता के हित में बड़ा योगदान होता है, और यह गुण श्री मरकाम में कूट-कूटकर भरा था। सभापति भोलेशंकर जायसवाल ने भी उनके कार्यों और सहज व्यक्तित्व की प्रशंसा की।
‘छुरा की जनता बहुत जागरूक है’ – मरकाम
अपने विदाई संबोधन में लालसिंह मरकाम ने कहा – “मैं अपने कार्यकाल के दौरान हमेशा यह महसूस करता रहा कि छुरा नगर की जनता बहुत ही जागरूक, सरल और सहयोगी है। अगर कोई अधिकारी अच्छा काम कर पाता है तो उसमें जनता का सहयोग सबसे अहम होता है। इस नगर ने मुझे सकारात्मक ऊर्जा दी, जो हमेशा याद रहेगी।”
भव्य उपस्थिति, आत्मीय माहौल
कार्यक्रम में अध्यक्ष श्रीमती लुकेश्वरी थानसिंह निषाद, उपाध्यक्ष समीम खान, सभापति चित्रेखा ध्रुव, पार्षद रजनी लहरे, बलराज पटेल, गरिमा ध्रुव, रामजी दीवान, देवसिंह नेताम, पंचराम टंडन, दीप्ति यादव, ठेकेदार लक्की मेमन, अशोक माधवानी, शैलेन्द्र दीक्षित, सहायक राजस्व निरीक्षक रामाधार यादव, कैशियर वीरेंद्र ठाकुर, लेखापाल जितेंद्र पाटकर, धनेश्वर नाग, मनोज दुबे, कमलेश सिन्हा, दीपक साहू, शोएब अली, परमेश्वर सिन्हा, मेघराज यादव, स्वच्छता दीदियां समेत नगर के गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
नये सीएमओ यमन देवांगन का स्वागत
सभा में नये सीएमओ यमन देवांगन का भी गर्मजोशी से स्वागत किया गया। उपस्थित जनों ने नगर विकास की गति को बनाए रखने और नये आयाम स्थापित करने की अपेक्षा व्यक्त की। यमन देवांगन ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा, – “नगर के समग्र विकास, पारदर्शी प्रशासन और जनता की मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति ही मेरी प्राथमिकता रहेगी।”
संचालन और समापन
कार्यक्रम का संचालन मिथलेश सिन्हा ने किया। अंतिम क्षणों में विदाई के दौरान कर्मचारियों और पार्षदों की आंखें नम थीं, लेकिन साथ ही यह उम्मीद भी दिखी कि नये सीएमओ के नेतृत्व में छुरा नगर पंचायत प्रगति की अपनी रफ्तार और बढ़ाएगा।