एक्ट्रेस और डायरेक्टर तनिष्ठा चटर्जी इन दिनों बेहद मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। एक्ट्रेस ने एक साल पहले ही अपने पिता को कैंसर के चलते खो दिया था और अभिनेत्री खुद इसी बीमारी की चपेट में आ गई हैं। तनिष्ठा चटर्जी को स्टेज 4 ब्रेस्ट कैंसर है, जिसका खुलासा खुद तनिष्ठा ने किया है। तनिष्ठा ने बताया कि 4 महीने पहले ही उन्हें पता चला कि उन्हें ब्रेस्ट कैंसर है। अभिनेत्री को जैसे ही इसकी जानकारी लगी, वह बुरी तरह टूट गईं। अभिनेत्री ने हाल ही में अपने कैंसर को लेकर बात की और इस दौरान उन्होंने अपनी बेटी को लेकर भी चिंता जाहिर की, जिसकी देखभाल वह अकेले करती हैं। तनिष्ठा एक सिंगल मदर हैं और उनकी 9 साल की बेटी है।
तनिष्ठा चटर्जी को हुआ स्टेज 4 ब्रेस्ट कैंसर
तनिष्ठा ने टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत में अपने कैंसर के चपेट में होने की जानकारी दी। तनिष्ठा ने बताया कि वह स्टेज 4 ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। करीब 1 साल पहले ही उन्होंने इसी बीमारी के चलते अपने पिता को खो दिया था। वह अभी इस दुख से पूरी तरह उबर भी नहीं पाई थीं कि अब उन्हें खुद के कैंसर से पीड़ित होने का पता चला है, जिससे वह बुरी तरह टूट गई हैं।
कैंसर से पिता की गई जान
तनिष्ठा चटर्जी ने इस बारे में बात करते हुए कहा- ‘पहली बार मैं मजबूत होने से थक गई हूं। पिछले साल मैंने अपने पिता को कैंसर के चलते खो दिया। मेरे पास शोक मनाने का भी समय नहीं था, क्योंकि मेरे ऊपर मेरी मां और बेटी की जिम्मेदारी थी। मेरी मां 70 साल की हैं और बेटी 9 साल की। अपने पिता को खोने के पांच दिन के अंदर मुझे अपनी फिल्म ‘एक रुका हुआ फैसला’ के सेट पर लौटना पड़ा। मुझे नहीं पता था कि मैं क्या कर रही हूं। मैंने उनका फेवरेट गाना सुना, जिसने मुझे याद दिलाया कि मुझे आगे बढ़ना होगा। मुझे मजबूत रहना था। लेकिन, जैसे ही मुझे पता चला कि मुझे स्टेज 4 ब्रेस्ट कैंसर है तो मैंने सोचा, मेरे साथ ऐसा क्यों हुआ? ये मेरे कौन से कर्मों का फल है? मैं टूट चुकी थी।’
9 साल की बेटी को खुद से किया दूर
तनिष्ठा ने एक सिंगल मदर के तौर पर अपने उस फैसले के बारे में भी बात की जो उनके लिए बेहद मुश्किल था। अभिनेत्री ने कैंसर का पता चलने पर अपनी 9 साल की बेटी को खुद से दूर कर दिया। तनिष्टा ने कहा- ‘मेरी बेटी को लगता है कि मैं सुपरवुमन हूं और मैं चाहती हूं कि उसका ये भरोसा कभी ना टूटे। कुछ लोगों को लगता है कि बच्चों को सब पता होना चाहिए, लेकिन मैं उसे प्रोटेक्ट करना चाहती थी। यही तो पेरेंट्स करते हैं। मैं नहीं चाहती थी कि उसाक चाइल्डहुड दुखों में डूब जाए। वह यूएस नहीं जाना चाहती थी, लेकिन मैं नहीं चाहती थी कि वो मुझे इस हालत में देखे। मैं उसे उसके भविष्य को लेकर असुरक्षित महसूस नहीं कराना चाहती थी। मैं चाहती थी कि उसे पता हो कि और भी लोग हैं, जो उसे प्यार करते हैं और उसकी देखभाल करेंगे।’
एडवांस स्टेज पर है कैंसर
तनिष्ठा ने आगे कहा- ‘कैंसर एडवांस स्टेज पर है, लेकिन डॉक्टर्स ने मुझे भरोसा दिया कि मैं ठीक हो जाऊंगी। मैं अब तक कीमोथैरिपी के 6 सेशन ले चुकी हूं। जब आप हेयरफॉल, वेट लॉस से गुजर रहे होते हैं तो ये आपको प्रभावित करता है। मैं इस बात को लेकर बहुत गर्व महसूस करती हूं कि मुझे इसके पहले तक कोई हेल्थ समस्याएं नहीं थीं। मेरे पिता भी सुपरफिट थे और ल्यूकेमिया का पता चलने के पहले तक कभी डॉक्टर के पास नहीं गए थे। मैं बस ये कहना चाहती हूं कि कभी आपको अपनी हेल्थ को हल्के में नहीं लेना चाहिए, चाहे आप कितने ही फिट क्यों ना हों।’
There is no ads to display, Please add some


