मनेंद्रगढ़/रायपुर (गंगा प्रकाश)।एस.आई.आर. (SIR) ऑनलाइन प्रक्रिया में सामने आई गंभीर तकनीकी गड़बड़ी को लेकर पूर्व विधायक गुलाब कमरों ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, छत्तीसगढ़ को लिखित शिकायत भेजते हुए कड़ा एतराज जताया है। उनका फॉर्म ऑनलाइन सबमिट नहीं हो पा रहा है वहीं उनका नाम गलत विधानसभा क्षेत्र में मैप दिखाया जा रहा है। इसे उन्होंने केवल तकनीकी त्रुटि न मानते हुए पूरी मतदाता सूची प्रणाली की विश्वसनीयता पर बड़ा सवाल बताया है।

पूर्व विधायक द्वारा जब SIR फॉर्म ऑनलाइन भरा गया, तब स्क्रीन पर लगातार यह संदेश प्रदर्शित हुआ—This mapping has already been confirmed… AC: 19-Dharamjaigarh… against EPIC No.: LSC1058569

जबकि वास्तविक स्थिति यह है कि गुलाब कमरों वर्षों से ग्राम पंचायत साल्ही, मनेंद्रगढ़ क्षेत्र के मतदाता हैं और वर्ष 2003 से अब तक सभी मतदाता सूचियों में उनका नाम उसी क्षेत्र में दर्ज रहा है। इस संबंध में उन्होंने जिला निर्वाचन कार्यालय को भी अवगत कराया, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं हो पाया है।

यह सिर्फ तकनीकी गलती नहीं, मतदाता सूची पर भी सवाल – गुलाब कमरों

पूर्व विधायक ने कहा— जब मेरा ही नाम मेरे क्षेत्र की मतदाता सूची से हटाया जा रहा है, तो यह सोचना स्वाभाविक है कि आम नागरिक का नाम कितना सुरक्षित है। यह कोई छोटी समस्या नहीं है, बल्कि पूरी मतदाता सूची प्रक्रिया पर गंभीर प्रश्नचिह्न है।

उन्होंने आरोप लगाया कि – एस.आई.आर. के नाम पर लोगों के नाम काटे जा रहे हैं और उन्हें दफ्तरों के चक्कर लगाने पर मजबूर किया जा रहा है। जब एक पूर्व जनप्रतिनिधि को ही अपने नाम के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है, तो आम मतदाता की स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है।

उन्होंने राहुल गांधी के बयान का उल्लेख करते हुए कहा— लोकतंत्र की जड़ वोटर के नाम से जुड़ी होती है। जब वही नाम खतरे में हो, तो लोकतंत्र को लेकर चिंता होना लाजिमी है।

नागरिकों से सतर्क रहने की अपील

पूर्व विधायक गुलाब कमरों ने आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा—सभी मतदाता अपने-अपने बीएलओ से संपर्क कर SIR फॉर्म समय पर भरें।, फॉर्म में सभी जानकारियां सही-सही दर्ज करें।,किसी भी प्रकार की आपत्ति आने पर तुरंत जांच कराकर सुधार कराएं।,नाम कटने या गलत क्षेत्र में मैप होने जैसी साजिशों से सतर्क रहें।

उन्होंने कहा कि मतदाता सूची लोकतांत्रिक अधिकारों की नींव है और उसकी सुरक्षा हर नागरिक की सामूहिक जिम्मेदारी है।

Share.

About Us

Chif Editor – Prakash Kumar yadav

Founder – Gangaprakash

Contact us

📍 Address:
Ward No. 12, Jhulelal Para, Chhura, District Gariyaband (C.G.) – 493996

📞 Mobile: +91-95891 54969
📧 Email: gangaprakashnews@gmail.com
🌐 Website: www.gangaprakash.com

🆔 RNI No.: CHHHIN/2022/83766
🆔 UDYAM No.: CG-25-0001205

Disclaimer

गंगा प्रकाश छत्तीसगढ के गरियाबंद जिले छुरा(न.प.) से दैनिक समाचार पत्रिका/वेब पोर्टल है। गंगा प्रकाश का उद्देश्य सच्ची खबरों को पाठकों तक पहुंचाने का है। जिसके लिए अनुभवी संवाददाताओं की टीम हमारे साथ जुड़कर कार्य कर रही है। समाचार पत्र/वेब पोर्टल में प्रकाशित समाचार, लेख, विज्ञापन संवाददाताओं द्वारा लिखी कलम व संकलन कर्ता के है। इसके लिए प्रकाशक, मुद्रक, स्वामी, संपादक की कोई जवाबदारी नहीं है। न्यायिक क्षेत्र गरियाबंद जिला है।

Ganga Prakash Copyright © 2025. Designed by Nimble Technology

WhatsApp us

Exit mobile version