रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष रवि भगत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वह छत्तीसगढ़ी में गाना गाते हुए लोगों को दिल्ली जाकर डीलिस्टिंग की मांग करने का न्योता दे रहे हैं।
1 मिनट 27 सेकेंड के इस वीडियो में रवि भगत गाते हैं: “चलो जाबो रे दिल्ली भाई, डीलिस्टिंग के लड़े लड़ाई…” उन्होंने अपने अंदाज में लोगों से 24 मई को दिल्ली के रामलीला मैदान में इकट्ठा होकर डीलिस्टिंग की मांग करने को कहा। उन्होंने यह भी कहा कि इस आंदोलन का उद्देश्य धर्मांतरित हुए लोगों को मिलने वाले आरक्षण को समाप्त कराना है।
रवि भगत ने बताया कि इस अभियान के तहत 10 फरवरी को रायपुर में बैठक होगी, जिसमें आगे के कार्यक्रमों का फैसला लिया जाएगा। इसके बाद 24 मई को करीब 5 लाख लोगों के साथ दिल्ली में जनजाति सुरक्षा मंच के माध्यम से डीलिस्टिंग की मांग की जाएगी। उन्होंने कहा कि कई उरांव समाज के लोग जो हिंदू से क्रिश्चियन बने हैं, उन्हें आरक्षण और अन्य विशेष अधिकार मिलते हैं, जिन्हें खत्म करने की यह मांग की जा रही है।
वीडियो में एक लाइन में कार्तिक बाबा का जिक्र है, जिस पर रवि भगत ने बताया कि कार्तिक उरांव (1924-1981) प्रमुख आदिवासी नेता थे और उन्होंने डीलिस्टिंग का मुद्दा उठाया था। भगत के अनुसार, उनका सपना आज भी आदिवासी हित में महत्वपूर्ण है और इसी कारण यह आंदोलन किया जा रहा है।
बता दें कि रवि भगत पहले BJYM के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं। इसके अलावा, उन्होंने पहले भी एक वीडियो जारी किया था, जिसमें DMF राशि की मांग छत्तीसगढ़ी अंदाज में गाकर की गई थी। इसके बाद उन्हें प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटा दिया गया था। वर्तमान में वे भाजपा में किसी पद पर नहीं हैं। रवि भगत का यह नया वीडियो और डीलिस्टिंग का मुद्दा राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा का विषय बना हुआ है।
There is no ads to display, Please add some


