भव्य शोभायात्रा निकली, नगर हुआ शिवमय
गरियाबंद(गंगा प्रकाश)। स्थानीय गांधी मैदान में आयोजित सात दिवसीय शिव महापुराण कथा का भव्य समापन रविवार को श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के वातावरण में हुआ। अंतिम दिन कथा स्थल पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। पंडाल ‘हर-हर महादेव’ के जयघोष से गूंज उठा। श्रद्धालुओं ने कथा श्रवण के पश्चात संत से आशीर्वचन प्राप्त किया।
कथावाचक संत इंद्रदेव सरस्वती जी महाराज ने अंतिम दिवस भगवान शिव के दिव्य स्वरूप, भक्ति के महत्व एवं मानव जीवन में धर्म की आवश्यकता पर प्रेरक प्रवचन दिए। कथा के दौरान भजन-कीर्तन, मंत्रोच्चारण और आरती में श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कई प्रसंगों पर भक्त भावविभोर होकर झूमते-नाचते नजर आए।
नगर में निकली भव्य शोभायात्रा
कथा समापन के पश्चात मंदिर प्रांगण से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में शिव बारात, आकर्षक झांकियां, धूमाल और भक्तिमय गीतों की गूंज से पूरा नगर शिवमय हो गया। महिलाओं, बच्चों एवं बुजुर्गों ने भी बढ़-चढ़कर सहभागिता निभाई और जयकारों से वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
आयोजकों ने किया आभार व्यक्त
श्री शिव महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन देवांगन परिवार, गरियाबंद के द्वारा किया गया था। समापन अवसर पर हेमचंद देवांगन ने आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी श्रद्धालुओं, सहयोगियों, पुलिस प्रशासन एवं नगरवासियों का आभार व्यक्त किया।
सोमवार को हवन-पूजन व महाभंडारा
उल्लेखनीय है कि सोमवार को विधिवत हवन-पूजन के पश्चात महाभंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की। विशाल पंडाल, भक्ति और धार्मिक उल्लास से परिपूर्ण यह आयोजन पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा।
There is no ads to display, Please add some


