गरियाबंद (गंगा प्रकाश)। जिले की फिंगेश्वर और राजिम पुलिस ने मिलकर लूट और मारपीट के दो मामलों का खुलासा करते हुए चार शातिर लूटेरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से तीन मोटरसाइकिल, चार मोबाइल फोन और 2800 रुपए नगद जब्त किए हैं। दोनों थाना क्षेत्रों में एक ही दिन दो वारदातों को अंजाम देने वाले ये आरोपी अब सलाखों के पीछे हैं।

घटना का पहला अध्याय — फिंगेश्वर थाना क्षेत्र
मामला 25 अक्टूबर की शाम करीब 5 बजे का है। प्रार्थी अपने मोटरसाइकिल से ग्राम अरंड से बिरकोनी जा रहा था। रास्ते में हथखोज पुल के पास पहले से खड़े चार युवकों ने उसकी बाइक रोक ली। उन्होंने शराब पीने के लिए पैसे मांगे, इंकार करने पर युवक को बेरहमी से हाथ-मुक्कों से पीटा और उसके जेब से 8000 रुपए लूट लिए।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने घटना की गंभीरता को देखते हुए फिंगेश्वर थाना प्रभारी को तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए।
पुलिस ने तेजी दिखाते हुए प्रार्थी से पूछताछ की, जिसमें आरोपियों के नाम सामने आए — बादशाह खान, अशफाक कुरैशी, मोतीलाल साहू और थानेश साहू।
सभी आरोपी क्रमशः ग्राम दुतकैया और अरंड के रहने वाले हैं। पुलिस ने चारों को हिरासत में लेकर सख्त पूछताछ की, जिसमें उन्होंने अपराध स्वीकार कर लिया।
फिंगेश्वर पुलिस ने आरोपियों से एक मोटरसाइकिल, चार मोबाइल और 800 रुपए नगद बरामद किए हैं।
दूसरा खुलासा — राजिम थाना क्षेत्र
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने कबूल किया कि उसी दिन शाम 7 बजे उन्होंने राजिम थाना क्षेत्र के ग्राम अरंड में भी एक अन्य व्यक्ति को रोककर गाली-गलौच की, मारपीट की और उसके जेब से 2800 रुपए लूट लिए थे।
इस खुलासे के बाद राजिम थाना पुलिस भी सक्रिय हुई और दोनों थानों की टीम ने संयुक्त रूप से आरोपियों पर शिकंजा कस दिया।

विधिक कार्रवाई
दोनों घटनाओं को मिलाकर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 126(2), 296, 309(6), 119(1), 115(2), 3(5) के तहत मामला दर्ज किया है।
चारों आरोपियों को साक्षियों की मौजूदगी में विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
गिरफ्तार आरोपी:
(1) बादशाह खान पिता मदान खान, उम्र 30 वर्ष, निवासी ग्राम दुतकैया थाना राजिम
(2) अशफाक कुरैशी पिता महमुद्धीन कुरैशी, उम्र 22 वर्ष, निवासी ग्राम दुतकैया थाना राजिम
(3) मोतीलाल साहू पिता हीरालाल साहू, उम्र 22 वर्ष, निवासी ग्राम अरंड थाना राजिम
(4) थानेश साहू पिता राजकुमार साहू, उम्र 24 वर्ष, निवासी ग्राम अरंड थाना राजिम
जब्त सामग्री:
तीन मोटरसाइकिल,चार मोबाइल फोन,2800 रुपए नगद
पुलिस का बयान:
गरियाबंद पुलिस ने कहा कि यह कार्रवाई जिले में अपराधियों के मनोबल को तोड़ने की दिशा में एक बड़ा कदम है। दोनों थानों की त्वरित और समन्वित कार्रवाई से यह सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक ने टीम को प्रशंसा पत्र और इनाम देने की घोषणा की है।




