रायपुर। उच्च शिक्षा विभाग ने जेम पोर्टल के माध्यम से की गई सामग्री खरीदी में अनियमितता पाए जाने पर राजीव लोचन स्नातकोत्तर महाविद्यालय, राजिम की प्राचार्य सहित तीन प्राध्यापकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। मंत्रालय, महानदी भवन रायपुर से सोमवार को इस संबंध में आदेश जारी किए गए।
सूत्रों के अनुसार विभागीय जांच में पाया गया कि महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. सविता मिश्रा, सहायक प्राध्यापक डॉ. मोहन लाल वर्मा, देवेन्द्र देवांगन और मनीषा भोई द्वारा जेम पोर्टल के माध्यम से की गई खरीदी में छत्तीसगढ़ भंडार क्रय नियमों का पालन नहीं किया गया। प्रथम दृष्टया आर्थिक अनियमितता और प्रक्रियागत नियमों की अनदेखी सामने आई है।
जांच रिपोर्ट के आधार पर उच्च शिक्षा विभाग ने सभी अधिकारियों को सिविल सेवा नियमों के तहत निलंबित कर उनका मुख्यालय क्षेत्रीय अपर संचालक कार्यालय, रायपुर निर्धारित कर दिया है। निलंबन अवधि के दौरान उन्हें वहीं उपस्थित रहकर विभागीय जांच में सहयोग करना होगा।
इससे पहले भी जेम पोर्टल से खरीदी में अनियमितताओं को लेकर उच्च शिक्षा संचालनालय ने कई विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों की जांच के लिए समिति गठित की थी। चुनिंदा कंपनियों को प्राथमिकता देने और नियमविरुद्ध खरीदी करने के आरोप लगातार सामने आते रहे हैं।



