गरियाबंद/फिंगेश्वर (गंगा प्रकाश)। 5 दिसंबर को संपन्न हुए जिला साहू संघ के चुनाव में प्रवीण साहू ने कड़े मुकाबले में अपने प्रतिद्वंद्वी को केवल 3 वोटों से पराजित कर अध्यक्ष पद पर विजय हासिल की। निर्वाचन के बाद सोमवार को प्रवीण साहू एवं महिला उपाध्यक्ष पुष्पा साहू ने माँ मौली माता और फनीकेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन कर आशीर्वाद लिया और इसके बाद उनका प्रथम फिंगेश्वर नगर आगमन हुआ। नगर में पहुंचते ही साहू समाज के पदाधिकारियों और बड़ी संख्या में मौजूद सामाजिक बंधुओं ने गजमाला पहनाकर भव्य और गरिमामय स्वागत किया। पुराना बस स्टैंड उत्साह, जयघोष और सामाजिक एकता के रंग में रंग गया। पूरे कार्यक्रम में आयोजन स्थल स्वागत सत्कार से गूंजता रहा। स्वागत कार्यक्रम का नेतृत्व नगर साहू समाज के अध्यक्ष उमाशंकर साहू, उपाध्यक्ष मुकेश साहू, सचिव टिकेश साहू, महिला उपाध्यक्ष जामुन साहू, एवं पदाधिकारी रेणु साहू, हुलस साहू, मोनू साहू, चिमन साहू कोषाध्यक्ष ने किया। इस अवसर पर जिले-तहसील एवं परिक्षेत्र के प्रमुख पदाधिकारी भी उपस्थित रहे जिनमें प्रमुख रूप से जगदीश साहू तहसील अध्यक्ष राजिम, युगल किशोर साहू परिक्षेत्र अध्यक्ष कौंदकेरा, सोमप्रकाश साहू पूर्व तहसील सचिव, दुष्यंत साहू सचिव परिक्षेत्र कौंदकेरा, मनोहर साहू पूर्व परिक्षेत्र अध्यक्ष जामगांव, कुंजन साहू संरक्षक जिला साहू संघ, कुंजबिहारी साहू न्याय प्रकोष्ठ तहसील राजिम, शेखर साहू संगठन सचिव तहसील फिंगेश्वर सहित बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद रहे। सामाजिक एकता और भाईचारे का अनोखा प्रदर्शन करते हुए नगर के वरिष्ठजनों एवं युवाओं रूपेश साहू, गोविंद साहू, वेदराम साहू, मिलाप साहू, बिरझूराम साहू, अमरलाल साहू, हीरामन साहू, बिसराम साहू, संजय साहू, ठाकुरराम साहू, कुमार साहू, भीखम साहू, तुलाराम साहू, राकेश साहू, फत्ते साहू, गंगाराम साहू, डहरु साहू, डगन साहू, जुगराम साहू, रेखा साहू, पवन साहू, घनश्याम साहू, सौरभ साहू, परसराम साहू, दुर्गेश साहू, कामता साहू, राकेश साहू, नान्हू साहू, जगत साहू, लेखनी साहू, टेमेश्वरी साहू, ओमप्रकाश साहू, सजेश, कैलाश, विकास, विवेक, देवेंद्र, चतुर, तारण, कामतु, सुरेश, तोरण, ईश्वरी, परमेश्वर, अरुण सहित अनेक लोगों ने अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया। प्रवीण साहू एवं पुष्पा साहू ने समाज द्वारा किए गए इस भव्य स्वागत के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे जिला साहू संघ के संगठन को नई ऊर्जा, पारदर्शिता और सामाजिक मजबूती के साथ आगे बढ़ाने का संकल्प निभाएंगे। उन्होंने बताया कि समाज के उत्थान, शिक्षा, संस्कृति और युवाओं को संगठित करने हेतु कई योजनाओं पर जल्द ही कार्य होगा। फिंगेश्वर में हुए इस स्वागत कार्यक्रम ने समाज में नई एकजुटता और उत्साह का संचार किया है। पूरे नगर में उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला और सामाजिक बंधुत्व की मिसाल कायम हुई।
There is no ads to display, Please add some




