गरियाबंद/फिंगेश्वर (गंगा प्रकाश)।आज दिनांक 2 दिसंबर 2025 को शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला जामगांव में नवनियुक्त प्राचार्य के. आर. निषाद का शाला प्रबंधन एवं विकास समिति द्वारा गर्मजोशी से अभिनंदन एवं स्वागत किया गया। समारोह विद्यालय परिसर में सौहार्दपूर्ण वातावरण के बीच संपन्न हुआ। इस अवसर पर शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष यशवंत साहू, सहकारी समिति लचकेरा के अध्यक्ष कोमल ढीढ़ी, पूर्व सरपंच अरुण सिन्हा, समिति सदस्य मेवालाल तारक, मंडल महामंत्री प्रेमलाल टोडर, तथा प्रभारी प्राचार्य रहीं भारती साहू विशेष रूप से उपस्थित रहीं। शाला के सभी शिक्षकगण व कर्मचारीगण भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे और नव प्राचार्य का स्वागत कर उन्हें शाला उन्नयन के लिए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने निषाद सर के अनुभव, नेतृत्व क्षमता और शैक्षिक सुधारों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता की सराहना की।नवनियुक्त प्राचार्य के. आर. निषाद ने विद्यालय के समग्र विकास, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, अनुशासन तथा विद्यार्थियों के सर्वांगीण निर्माण हेतु टीम वर्क के साथ कार्य करने की बात कही। उन्होंने शाला प्रबंधन समिति व उपस्थित गणमान्य नागरिकों का हार्दिक धन्यवाद भी प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन उत्साहपूर्ण माहौल में किया गया और अंत में सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए समारोह का समापन किया गया।
