कोरोना वॉरियर्स को मिलेगा बोनस अंक, 29 जनवरी तक करना होगा आवेदन
जगदलपुर, 19 जनवरी 2026/ छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने और युवाओं को रोजगार देने की दिशा में संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं द्वारा तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के अंतर्गत कुल 525 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती प्रक्रिया अब अंतिम चरण में पहुँच गई है।
बस्तर जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा जारी सूचना के अनुसार, व्यापमं द्वारा आयोजित स्टाफ नर्स, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक (पुरुष एवं महिला), वार्ड बॉय एवं वार्ड आया पदों की परीक्षा के परिणाम आने के बाद अब चयन प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
कोरोना काल में सेवा देने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को विशेष प्राथमिकता
कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान प्रदेश की शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में लगातार न्यूनतम 6 माह तक सेवा देने वाले अस्थायी कर्मियों को चयन प्रक्रिया में बोनस अंक प्रदान किए जाएंगे।
बोनस अंक का लाभ लेने के लिए अभ्यर्थियों को अनुभव प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। यह प्रमाण पत्र उसी जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से जारी होगा, जहाँ अभ्यर्थी ने कोरोना काल में सेवाएं दी थीं।
आवेदन के साथ आवश्यक दस्तावेज :
- कार्यादेश (Work Order)
- जॉइनिंग रिपोर्ट
- वेतन संबंधी दस्तावेज
आवेदन की समय-सीमा :
अनुभव प्रमाण पत्र हेतु आवेदन 14 जनवरी से 29 जनवरी 2026 के बीच भेजे जा सकते हैं।
⚠️ आवेदन केवल स्पीड पोस्ट के माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे। व्यक्तिगत रूप से जमा करने की अनुमति नहीं होगी।
दस्तावेज सत्यापन एवं मेरिट सूची :
- दस्तावेज सत्यापन : 30 जनवरी से 8 फरवरी 2026
- प्राविधिक मेरिट सूची जारी : 10 से 18 फरवरी 2026
- आपत्ति दर्ज करने की अवधि : 19 से 24 फरवरी 2026
- अंतिम चयन सूची : 10 मार्च 2026
अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों की सूची विभागीय वेबसाइट www.cghealth.nic.in पर अपलोड की जाएगी।
विभाग ने सभी पात्र अभ्यर्थियों से अपील की है कि अंतिम तिथि की प्रतीक्षा न करें और समय रहते अपने दस्तावेज भेजना सुनिश्चित करें।
रिपोर्ट : ओ पी साहू
गंगा प्रकाश न्यूज
संपर्क : 9926750985
There is no ads to display, Please add some



