फिंगेश्वर/गरियाबंद (गंगा प्रकाश)। छत्तीसगढ़ पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन रायपुर के मार्गदर्शन में जिला पैरा स्पोर्ट्स संघ गरियाबंद द्वारा आयोजित प्रथम जिला स्तरीय पैरा एथलेटिक्स खेल प्रतियोगिता 2026 ने जिले के खेल इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ दिया। 24 और 25 जनवरी को फनीकेश्वर महाविद्यालय खेल मैदान फिंगेश्वर में आयोजित इस दो दिवसीय प्रतियोगिता ने यह साबित कर दिया कि शारीरिक चुनौतियां कभी भी मजबूत इच्छाशक्ति को रोक नहीं सकतीं।
गरियाबंद जिले में पहली बार इस स्तर की पैरा एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें अस्थि बाधित, दृष्टि बाधित एवं व्हीलचेयर श्रेणी के दिव्यांग खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। पूरे मैदान में जोश, आत्मविश्वास और जज्बे का ऐसा माहौल था, जिसने दर्शकों को भी भावुक कर दिया। खिलाड़ियों की आंखों में जीत का जुनून और चेहरे पर आत्मसम्मान की चमक साफ दिखाई दे रही थी।

दौड़ ट्रैक से लेकर फील्ड तक दिखा दमखम
प्रतियोगिता में एथलेटिक्स की कई स्पर्धाएं आयोजित की गईं, जिनमें 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर और 800 मीटर दौड़ शामिल रहीं। इसके साथ ही गोला फेंक, तवा फेंक, भाला फेंक और लंबी कूद जैसी फील्ड स्पर्धाओं में भी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। कई खिलाड़ियों ने अपनी शारीरिक सीमाओं को पीछे छोड़ते हुए ऐसा जोश दिखाया कि उपस्थित लोग तालियों की गड़गड़ाहट के साथ उनका उत्साह बढ़ाते नजर आए।
विशेष रूप से व्हीलचेयर रेस और दृष्टिबाधित खिलाड़ियों की दौड़ प्रतियोगिता आकर्षण का केंद्र रही, जहां हर प्रतिभागी ने यह संदेश दिया कि हम किसी से कम नहीं हैं। मैदान पर कई ऐसे क्षण आए जब दर्शकों की आंखें नम हो गईं और पूरे परिसर में भारत माता की जय और खिलाड़ियों जिंदाबाद के नारे गूंज उठे।
जिला पैरा संघ की टीम ने दिखाई संगठनात्मक ताकत
इस ऐतिहासिक आयोजन की कमान जिला पैरा स्पोर्ट्स संघ गरियाबंद की अध्यक्ष प्रीति यादव के हाथों में रही। उनके नेतृत्व में ईश्वरी साहू, निर्मला ,पवन यदु, ओमप्रकाश साहू, राजू साहू, कुंदन सेन, पिंकी यादव, भोज साहू, अमन यादव और मनोज यदु की टीम ने जिस समर्पण और व्यवस्था के साथ प्रतियोगिता को सफल बनाया, वह सराहनीय रहा।
आयोजन स्थल पर खिलाड़ियों के लिए पंजीयन, वर्गीकरण, प्राथमिक उपचार, भोजन, विश्राम और तकनीकी व्यवस्थाएं की गई थीं, जिससे प्रतिभागियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। जिले के खेल प्रेमियों और समाजसेवियों की भी उल्लेखनीय उपस्थिति रही।

समापन समारोह बना प्रेरणा का मंच
प्रतियोगिता का समापन समारोह फिंगेश्वर के सिन्हा कलार सामाजिक भवन में गरिमामयी माहौल में आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में पत्रकार महासंघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार यादव उपस्थित रहे। विशेष अतिथि शरद पारकर, पुरन यादव, प्रकाश कुमार यादव एवं इमरान मेमन ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
अतिथियों ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए कहा कि दिव्यांग खिलाड़ी समाज की कमजोरी नहीं, बल्कि उसकी सबसे बड़ी ताकत हैं। मुख्य अतिथि सुनील कुमार यादव ने कहा कि गरियाबंद जिले में इस तरह का आयोजन होना इस बात का प्रमाण है कि अब पैरा स्पोर्ट्स भी मुख्यधारा में अपनी मजबूत पहचान बना रहा है।
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन
इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी 28, 29 और 30 जनवरी को जोरा में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय पैरा एथलेटिक्स प्रतियोगिता में गरियाबंद जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। खिलाड़ियों के चयन की घोषणा होते ही उनके चेहरे पर खुशी और गर्व साफ झलक उठा। आयोजन समिति ने सभी चयनित खिलाड़ियों को विशेष प्रशिक्षण और मार्गदर्शन देने का भी भरोसा दिलाया।
यह सिर्फ शुरुआत है — प्रीति यादव
आयोजक एवं जिला पैरा स्पोर्ट्स संघ की अध्यक्ष प्रीति यादव ने कहा यह प्रतियोगिता केवल खेल आयोजन नहीं, बल्कि दिव्यांग खिलाड़ियों को आत्मसम्मान, मंच और पहचान दिलाने की शुरुआत है। हमारा लक्ष्य है कि आने वाले वर्षों में गरियाबंद को पैरा स्पोर्ट्स का मजबूत केंद्र बनाया जाए।
दो दिवसीय इस ऐतिहासिक आयोजन ने यह साबित कर दिया कि यदि अवसर और मंच मिले, तो दिव्यांग खिलाड़ी भी जिले, प्रदेश और देश का नाम रोशन कर सकते हैं। गरियाबंद की धरती पर गूंजे तालियों के स्वर आने वाले समय में पैरा स्पोर्ट्स के उज्ज्वल भविष्य का संकेत दे रहे हैं।

There is no ads to display, Please add some


