Rakshabandhan tithi 2025 : इस साल 9 अगस्त को रक्षाबंधन मनाया जाएगा. यह पर्व भाई बहन के प्रेम का प्रतीक है. रक्षाबंधन के दिन बहनें भाई की कलाई में रक्षासूत्र बांधकर उनकी लंबी आयु की कामना करती हैं और भाई पूरे जीवन उनकी रक्षा करने का वादा करते हैं. इस साल 09 अगस्त की सुबह 5 बजकर 35 मिनट से दोपहर 1 बजकर 24 मिनट तक रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त है. इस मुहूर्त में राखी बांधना बहुत शुभ होगा. आपको बता दें कि राखी सिर्फ एक धागा नहीं है बल्कि भाई बहन के बीच प्यार की डोर है. राखी बांधने के बाद अक्सर लोग रक्षासूत्र निकालकर इधर-उधर फेंक देते हैं, जोकि ठीक नहीं. इससे भाई बहन दोनों को दोष पड़ता है. ऐसे में आइए जानते हैं राखी कब उतारनी चाहिए और रक्षाबंधन के बाद राखी का क्या करें.
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश को लेकर IMD ने जारी की चेतावनी, अब तक 37 लोगों की मौत, 40 लापता
राखी कब उतारनी चाहिए – When to remove Rakhi
राखी बंधवाने के बाद कब उतारनी चाहिए, इसको लेकर कोई दिन या समय निश्चित नहीं है. हालांकि मान्यताओं के अनुसार, राखी बंधवाने के 24 घंटे बाद आप उतार सकते हैं. कुछ जगहों पर तो जन्माष्टमी के दिन राखी उतारने की परंपरा है. जबकि कुछ भाई ऐसे भी हैं जो पूरे साल राखी बांधकर रखते हैं और रक्षाबंधन के दिन ही पुरानी राखी निकालकर नई राखी बंधवाते हैं.
रायपुर निगम में डिजिटल क्रांति: अब ई-नोटिस और ई-चालान से होंगे सभी निर्माण व अन्य कार्य
राखी उतारने के बाद क्या करें – What to do after removing Rakhi
आपको बता दें कि राखी उतारने के बाद इधर-उधर नहीं फेंकना चाहिए. बल्कि इसका विसर्जन करना चाहिए या तो आप इसे किसी पेड़ में बांध दीजिए. पेड़ में बांधते समय आप इसके साथ 1 रुपए का सिक्का भी रखें. अब से आप इन बातों को ध्यान में रखकर राखी उतारिए.
कब है जन्माष्टमी 2025 – When is Janmashtami 2025
पंचांग के अनुसार, अष्टमी तिथि 15 अगस्त 2025 को रात 11 बजकर 49 मिनट पर प्रारंभ होगी और 16 अगस्त को रात 09 बजकर 34 मिनट पर समाप्त. इस साल कृष्ण जन्माष्टमी 15 व 16 अगस्त 2025, दो दिन मनाई जाएगी.