राजनांदगांव: ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। राजनांदगांव आरपीएफ ने ट्रेन के भीतर यात्रियों से जबरन वसूली करने वाले चार किन्नरों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई यात्रियों द्वारा डिजिटल माध्यम से की गई शिकायत के बाद बिजली की फुर्ती से अंजाम दी गई।
‘रेल मदद’ ऐप ने दिखाया असर
मामला गुरुवार का है, जब गाड़ी संख्या 22816 बिलासपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस के जनरल कोच में सफर कर रहे यात्रियों ने ‘रेल मदद’ (Rail Madad) ऐप पर शिकायत दर्ज कराई। यात्रियों का आरोप था कि कुछ किन्नर न केवल उनसे जबरन पैसे मांग रहे हैं, बल्कि पैसे न देने पर गाली-गलौज और अभद्र व्यवहार कर रहे हैं। शिकायत मिलते ही आरपीएफ प्रभारी तरुणा साहू ने तत्काल टीम अलर्ट की।
Instant Oats And Rolled Oats : वजन घटाने की डाइट में इंस्टेंट ओट्स या रोल्ड ओट्स? जानें सही विकल्प
स्टेशन पर बिछाया जाल
जैसे ही ट्रेन राजनांदगांव स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर रुकी, आरपीएफ की टीम ने चिन्हित कोच की घेराबंदी कर दी। कोच के भीतर हंगामा कर रहे चार किन्नरों को हिरासत में लिया गया। पुलिस को देखते ही आरोपी भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन महिला आरपीएफ कर्मियों की मुस्तैदी के कारण उन्हें पकड़ लिया गया।
रेलवे अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई
आरपीएफ प्रभारी तरुणा साहू ने बताया कि गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों के खिलाफ रेलवे अधिनियम (Railway Act) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरपीएफ ने स्पष्ट किया है कि ट्रेनों में यात्रियों को डरा-धमका कर वसूली करना कानूनन अपराध है और ऐसे तत्वों के खिलाफ भविष्य में भी जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी।
There is no ads to display, Please add some


