रायपुर। राजधानी रायपुर के अभनपुर थाना क्षेत्र में बीती रात एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां पति ने चरित्र संदेह के चलते अपनी ही पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार आरोपी पति का नाम मुकेश सेन है, जिसने अपनी पत्नी प्रियंका सेन का सिर फोड़कर उसकी जान ले ली। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
अभनपुर थाना प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी को पत्नी के चरित्र पर शक था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। बीती रात विवाद फिर बढ़ गया और गुस्से में आकर मुकेश ने पत्नी पर हमला कर दिया। सिर पर जोरदार वार से प्रियंका की मौके पर ही मौत हो गई।
फिलहाल पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और आगे की जांच की जा रही है। इस घटना ने क्षेत्र में दहशत और आक्रोश का माहौल पैदा कर दिया है।