गरियाबंद (गंगा प्रकाश)। जिले में अवैध शराब कारोबार पर पुलिस का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। “नया सवेरा” अभियान के तहत गरियाबंद थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्यवाही करते हुए जंगल के रास्ते से 30 लीटर कच्ची महुआ शराब लेकर जा रहे आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने मौके से दो प्लास्टिक के जरीकेन सहित शराब जब्त कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
कार्रवाई का पूरा विवरण — वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जिलेभर में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान “नया सवेरा” के तहत थाना प्रभारी गरियाबंद अपने स्टाफ के साथ क्षेत्र में गश्त पर निकले थे। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम आमझर-चिखलपानी जंगल नाला की तरफ एक व्यक्ति अवैध महुआ शराब लेकर गांव की ओर आ रहा है।
सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने बताए गए स्थान पर घेराबंदी की। कुछ ही देर में जंगल के रास्ते से एक संदिग्ध युवक आता दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रोककर पूछताछ की तो उसने अपना नाम शिवकुमार सोरी पिता रिसोसिंग सोरी (उम्र 22 वर्ष), निवासी ग्राम आमझर थाना गरियाबंद बताया।
जब पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से दो प्लास्टिक के जरीकेन में 30 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद की गई, जिसकी अनुमानित कीमत ₹3,000/- बताई जा रही है। मौके पर मौजूद पंच-गवाहों के समक्ष शराब को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
आरोपी और मामला — गिरफ्तार आरोपी शिवकुमार सोरी, जो अवैध तरीके से शराब बेचकर धन अर्जित करने के प्रयास में था, के खिलाफ धारा 34(2) छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां से उसे आगे की वैधानिक कार्यवाही हेतु जेल भेज दिया गया।
गरियाबंद पुलिस की सख्त मुहिम जारी — पुलिस सूत्रों के अनुसार जिले में अवैध शराब निर्माण, परिवहन और बिक्री पर रोक लगाने के लिए “नया सवेरा” अभियान के तहत निरंतर दबिश दी जा रही है। थाना प्रभारीयों को सख्त निर्देश हैं कि किसी भी स्तर पर नशे के कारोबार को बर्दाश्त न किया जाए।
थाना प्रभारी गरियाबंद ने बताया कि – हमारा उद्देश्य समाज को नशे की बुराई से मुक्त करना है। पुलिस लगातार अभियान चलाकर ऐसे अवैध धंधों में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। किसी भी कीमत पर नशे के सौदागरों को बख्शा नहीं जाएगा।”
जब्त सामग्री – 30 लीटर कच्ची महुआ शराब,अनुमानित कीमत: ₹3,000/-
गिरफ्तार आरोपी– शिवकुमार सोरी पिता रिसोसिंग सोरी, उम्र 22 वर्ष, निवासी ग्राम आमझर, थाना गरियाबंद
गरियाबंद पुलिस की यह कार्रवाई जिले में चल रहे अवैध शराब कारोबारियों के लिए एक सख्त संदेश है कि “नया सवेरा” अभियान के तहत किसी भी अपराधी को कानून के शिकंजे से बचना संभव नहीं।
There is no ads to display, Please add some