गरियाबंद : विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की जिला बैठक में संगठन विस्तार की गूंज, धर्मांतरण और लव जिहाद पर कड़ा संदेश
गरियाबंद (गंगा प्रकाश)। विश्व हिंदू परिषदबजरंग दल की जिला बैठक रविवार को सरस्वती शिशु मंदिर गरियाबंद में आयोजित की गई। बैठक में सहप्रान्त मंदिर अर्चक पुरोहित प्रमुख उत्तम वर्मा, गरियाबंद जिलाध्यक्ष प्रकाश निर्मलकर, जिला संयोजक मोहित साहू, जिला मंत्री निखिल यादव समेत जिले के पांच प्रखंडों और तीन नगरों से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक का वातावरण एक ओर संगठनात्मक योजनाओं से ओतप्रोत था, तो दूसरी ओर हिंदू समाज के समक्ष खड़ी चुनौतियों पर भी चिंतन और तीखा संदेश सुनने को मिला।

बैठक के प्रथम सत्र में सहप्रान्त मंदिर अर्चक पुरोहित प्रमुख उत्तम वर्मा ने अपने वक्तव्य में कहा – “हमारे धर्म का मूल मंदिर है। यदि मंदिर में आस्था कमजोर पड़ी, तो हिन्दू समाज का संगठनात्मक ढांचा भी कमजोर होगा। सप्ताह में एक दिन सत्संग अवश्य करना चाहिए ताकि सज्जन शक्तियां संगठित हों और समाज की अखंडता बनी रहे।”
उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से आव्हान किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों के छोटे-बड़े मंदिरों में सक्रिय भूमिका निभाकर धार्मिक जागरण की अलख जगाएं।
जिलाध्यक्ष प्रकाश निर्मलकर ने संगठन की स्थापना, उद्देश्य और कार्य पद्धति पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा – “विहिप और बजरंग दल का उद्देश्य सिर्फ पूजा-पाठ तक सीमित नहीं है, बल्कि धर्म रक्षण से लेकर गौ सेवा और समाज जागरण तक है। आज हमारे समाज के सामने सबसे बड़ा खतरा धर्मांतरण का है। लव जिहाद और गौ तस्करी जैसी घटनाएं भी समाज को खोखला कर रही हैं। हमें गांव-गांव जाकर इनका विरोध करना है और हिन्दू समाज को जागरूक करना है।”
उन्होंने कहा कि संगठन की मजबूती के लिए प्रत्येक कार्यकर्ता को अपने जीवन में अनुशासन, सेवा और परिश्रम का भाव जागृत करना होगा। बैठक में जिला संयोजक मोहित साहू ने संगठन की आगामी गतिविधियों की रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि आने वाले महीनों में जिले के प्रत्येक प्रखंड और नगर में विशेष सत्संग, युवा सम्मेलन, धर्मरक्षा निधि संग्रह, वृक्षारोपण और गौशाला सेवा कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके साथ ही संगठन द्वारा मातृशक्ति को भी आगे लाने का निर्णय लिया गया।

बैठक के दौरान प्रखंड स्तरीय कार्यकारिणी में बदलाव की घोषणा भी की गई। जिला मंत्री निखिल यादव ने नए दायित्वों की घोषणा करते हुए सभी का परिचय कराया:
🔹 मैनपुर प्रखंड –
- अध्यक्ष: तिजेश्वर सोनवानी
- उपाध्यक्ष: महेश्वर निर्मलकर
- मंत्री: युगदास वैष्णव
- सह मंत्री: योगेश निषाद
- संयोजक: देव वासनिक
🔹छुरा प्रखंड –
- अध्यक्ष: भोला प्रसाद पांडे
- मंत्री: वेद राम निर्मलकर
- संयोजक: सारांश कंवर
🔹देवभोग प्रखंड –
- मंत्री: मोहन यादव
🔹 गरियाबंद नगर –
- अध्यक्ष: योगेश्वर निषाद
🔹 गरियाबंद ग्रामीण प्रखंड –
- अध्यक्ष: भीम साहूमंत्री: निखिल साहूसंयोजक: अजय राठौर
🔹 राजिम –
- मातृशक्ति सहसंयोजिका: प्रीति नागवंशी, अर्चना गुप्ता
🔹 फिंगेश्वर –
- मातृशक्ति सहसंयोजिका: लोकेश्वरी साहू
बैठक में बताया गया कि जिले के दायित्व में कोई बदलाव नहीं किया गया है। वर्तमान में देवभोग से सुभाष दौरा और राजिम से प्रीति पांडे जिले के उपाध्यक्ष हैं। जिलाध्यक्ष ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा – “यह दायित्व एक अवसर है। संगठन को मजबूत करना और हिन्दू समाज को जागरूक करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। हम सब मिलकर ही धर्मरक्षा, गौ सेवा और राष्ट्ररक्षा के कार्य को आगे बढ़ा सकते हैं।”
बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने क्षेत्रों में हो रहे धार्मिक कार्यक्रमों, सामाजिक चुनौतियों और जनजागरण अभियानों की जानकारी रखी। बैठक के अंतिम सत्र में संगठन ने निर्णय लिया कि आने वाले समय में हिन्दू समाज की एकता के लिए हर स्तर पर सत्संग, जागरण और सामाजिक सेवा कार्यों को प्रखर किया जाएगा।
बैठक में उपस्थित प्रमुख पदाधिकारी – सहप्रान्त मंदिर अर्चक पुरोहित प्रमुख उत्तम वर्मा, जिलाध्यक्ष प्रकाश निर्मलकर, जिला संयोजक मोहित साहू, जिला मंत्री निखिल यादव, महेश्वर निर्मलकर, तिजेश्वर सोनवानी, युगदास वैष्णव, भोला प्रसाद पांडे, योगेश्वर निषाद समेत बजरंग दल एवं विहिप के कार्यकर्ता।
बैठक के अंत में संगठन के वरिष्ठजनों ने “जय श्रीराम” के घोष के साथ आगामी कार्यक्रमों के लिए संकल्प लिया और कार्यकर्ताओं में नया जोश व उत्साह देखने को मिला। जिला संयोजक ने सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे गांव-गांव जाकर हिन्दू समाज को संगठित करें, ताकि धर्म, संस्कृति और राष्ट्र सुरक्षित रहे।

There is no ads to display, Please add some


